यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव निवासी अरविंद का मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर पिता रघुराज के साथ विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर अरविंद (35) रात लगभग 9 बजे अपनी पत्नी लक्ष्मी (32) के साथ घर से चला गया।
बहराइच। यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव निवासी अरविंद का मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर पिता रघुराज के साथ विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर अरविंद (35) रात लगभग 9 बजे अपनी पत्नी लक्ष्मी (32) के साथ घर से चला गया।
बेटे और बहु को घर से जाता देख पिता रघुराज भी उनके पीछे गया और समझाने का प्रयास किया लेकिन पिता के सामने ही अरविंद ने पत्नी के साथ सरयू नहर (Saryu Canal) में छलांग लगा दी। रघुराज ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल प्रदीप सिंह (Kotwal Pradeep Singh) ने तलाश शुरू करवाई। इस दौरान बुधवार की सुबह दोनों के शव बरामद हुए। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल प्रदीप सिंह (Kotwal Pradeep Singh)ने बताया कि घरेलू कलह के चलते दोनों नहर में कूद गए। जांच पड़ताल की जा रही है।