HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IPS वृंदा शुक्ला के बेहद कड़क मिजाज से कांपते हैं बाहुबली ,मुख्तार की बहू को ​सलाखों के पीछे भेजने के बाद लखनऊ तक मचा हल्ला

IPS वृंदा शुक्ला के बेहद कड़क मिजाज से कांपते हैं बाहुबली ,मुख्तार की बहू को ​सलाखों के पीछे भेजने के बाद लखनऊ तक मचा हल्ला

यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) की बहु को शुक्रवार देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार करने वाली महिला अधिकारी कोई और नहीं बल्कि चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला (Chitrakoot SP Vrinda Shukla) हैं। उनकी हनक इतना ज्यादा हैं कि अपराधी भी उनसे कांपते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चित्रकूट। यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) की बहु को शुक्रवार देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार करने वाली महिला अधिकारी कोई और नहीं बल्कि चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला (Chitrakoot SP Vrinda Shukla) हैं। उनकी हनक इतना ज्यादा हैं कि अपराधी भी उनसे कांपते हैं। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद (Chitrakoot District Magistrate Abhishek Anand) के साथ अचानक जेल में जा पहुंची थीं ।  छापे के दौरान महिला आईपीएस अफसर ने वर्दी की जगह सादा लिबास पहन रखा था।  यही नहीं, औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक न लगे, इसलिए वह प्राइवेट गाड़ी से जिला कारागार तक पहुंचीं। आज हम आपको आईपीएस शुक्ला की उस अंदाज के बारें में बताएंगे जो आपसे अभी अनछुए पहलू बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

आईपीएस वृंदा शुक्ला (IPS Vrinda Shukla) चित्रकूट जिले की कप्तान है यह उनकी कप्तान के तौर पर पहली तैनाती है। वह अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। लोग उनकी तस्वीर को देख कर काफी सराहना भी करते हैं। IPS वृंदा शुक्ला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। दरअसल, उनकी और उनके आईपीएस पति की जोड़ी को एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है। आइए इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें आपके साथ शेयर करते हैं।

अमेरिका से की पढ़ाई

वृंदा शुक्ला ने अपनी स्कूली पढ़ाई हरियाणा के कार्मल कॉन्वेंट और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पूरी की। फिर हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया का रुख किया। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वृंदा अमेरिका की ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी चली गईं। यूएस के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस (London School of Economics and Social Science) से भी उन्होंने डिग्री हासिल की।

जानकारी के अनुसार चंदौली एसपी के पद पर तैनात अंकुर अग्रवाल (Ankur Agarwal) और वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) एक ही स्कूल में पढ़े लिखे। अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। जबकि अंकुर अग्रवाल (Ankur Agarwal) ने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद बंगलुरु में एक साफ्टवेयर कंपनी में नौकरी शुरू कर दी। बाद में उनका कंपनी की तरफ अमेरिका में ट्रांसफर कर दिया गया। अमेरिका में अंकुर और वृंदा की एक बार फिर मुलाकात हुई। फिर दोनों ने निश्चय किया कि यूपीएससी में किस्मत आजमाएंगे।

पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो

अमेरिका से नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी

फिर वृंदा और अंकुर एक साथ ही युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी। कुछ समय तक तो उन्होनें अमेरिका से हीं तैयारी शुरू कर दी। बाद में उन्होनें नौकरी छोड़ वापस भारत लौट आए। वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) दूसरे प्रयास में 2014 में आईपीएस बनीं, जबकि अंकुर पहले ही अटैम्पट में 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बने । वृंदा को नगालैंड कैडर मिला, जबकि उनके पति अंकुर अग्रवाल को बिहार आईपीएस कैडर हासिल हो गया ।

IPS पति ने पत्नी के अंडर किया था काम

एक दौर वो भी था, जब पत्नी के अंडर पति ने काम किया था। गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त बनाकर डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया। वहीं अंकुर अग्रवाल (Ankur Agarwal) को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया। वहां भी दोनों अफसरों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन किया था। IPS वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) अपनी ड्यूटी से इतर महिलाओं, बच्चों और पीड़ित-शोषितों के न्याय के लिए भी सक्रिय रहती हैं। सम सामयिक मुद्दों को लेकर उनके लेख अखबारों और डिजिटल मीडिया के मंचों पर प्रकाशित होते रहते हैं।

IPS अफसर बनने के बाद रचाई  शादी

पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा

वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल (Ankur Agarwal) ने आईपीएस अफसर बनने के बाद अपनी बचपन की मोहब्बत को रिश्ते में बदलने का फैसला किया।  बचपन के दोस्त वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) और अंकुर अग्रवाल 9 फरवरी 2019 को कसमों और वादों के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...