केदारनाथ मंदिर परिसर में कई जगह पर हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषाओं में चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।ये बोर्ड श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से लगाए गए है। बोर्ड में लिखा है कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने की मंदिर में सख्त मनाही है।
Kedarnath temple: केदारनााथ मंदिर में रील बनाना और वीडियो बनाने पर बैन लग गया है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रील बनाना आदि पर बैन लगा दिया है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने की मंदिर में सख्त मनाही है
मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) परिसर में हर जगह चेतावनी बोर्ड लगा दिए है। अगर फिर भी मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी या रील बनाता हुआ कोई पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) परिसर में कई जगह पर हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषाओं में चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।ये बोर्ड श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से लगाए गए है। बोर्ड में लिखा है कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने की मंदिर में सख्त मनाही है।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे। इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड लगाए गए है।
महिला केदारनाथ मंदिर के अंदर नोट उड़ाते हुए नजर आई थी
केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक कपल द्वारा प्रपोज करने और मस्ती करने वाला रील खूब वायरल हुआ था।
इसके अलावा एक और वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें महिला केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के अंदर नोट उड़ाते हुए नजर आई थी। इन मामलों को देखते हुए केदारनाथ में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और रील बनाने पर बैन लगाया गया है।