HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bangalore Heavy rain: बेंगलुरु में ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंच रहे लोग, भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया

Bangalore Heavy rain: बेंगलुरु में ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंच रहे लोग, भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया

बेंगलुरू में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया है। जिसके कारण सिलिकॉन वैली के आई टी प्रोफेशनल कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर की सवारी का सहारा लिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangalore Heavy rain : बेंगलुरू में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया है। जिसके कारण सिलिकॉन वैली के आई टी प्रोफेशनल कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर की सवारी का सहारा लिया। सिलिकॉन वैली में भारी वर्षा ने आम लोगों का जीवन बाधित कर दिया है। भारी बारिश के कारण जगह जगह जलजमाव हो गया है, जिससे यातायात के साधनों पर असर पड़ा है। इससे रोजमर्रा के काम काज पर असर पड़ रहा है। एचएएल हवाई अड्डे के पास यमलूर जलमग्न हो गया था और इसने आस.पास रहने वाली आईटी कंपनियों के कई कर्मचारियों को ट्रैक्टर से अपने कार्यालयों तक जाना पड़ा। बेंगलुरू  के निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

बेंगलुरु में दो दिन से हो रही बारिश ने शहर की रफ़्तार को रोक दिया है। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं। कई जगह सड़कों पर भी घुटने भर पानी जमा है। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आईटी कंपनियों को बेंगलुरु में बारिश और जलभराव के कारण 225 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...