गुरुवार को असम के दरांग जिले में जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस को अपने ऊपर हमला शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस पर गोलियां चला पड़ी। आपको बता दें, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, और तकरीबन 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही साथ एक फोटोग्राफर को भी हिरासत में लिया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
गुवाहाटी: गुरुवार को असम के दरांग जिले में जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस को अपने ऊपर हमला शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस पर गोलियां चला पड़ी। आपको बता दें, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, और तकरीबन 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही साथ एक फोटोग्राफर को भी हिरासत में लिया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
आपको बता दे, इस मामले की CID जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर वीडियो पोस्ट कर लोग बता रहे हैं कि किस प्रकार जमीन पर कब्जा जमाए बांग्लादेशियों ने सुनियोजित (Bangladeshis organized) तरीके से पुलिस पर हमला किया, जिससे पुलिस फायरिंग करने पर मजबूर हुई।
असम के DGP ने देर रात ट्वीट करते हुए बताया है कि सिपाझार में उन्होंने जमीनी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जो कैमरामैन वीडियो में जख्मी को मारते देखा गया था, वह फिलहाल असम CID की हिरासत में है। सीएम हिमंत बिस्वा (CM Himanta Biswa) ने CID को जाँच के आदेश दिए हैं।
Hours before the eviction of the 1000s of bigha lands encroached illegally in Garukhuti, Sipajhar, Assam.
These people were well prepared to attack @assampolice. pic.twitter.com/qmCHMqv23p
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
— Voice of Assam (@VoiceOfAxom) September 23, 2021
बिस्वा सरकार में मंत्री अशोक सिंगला ने बताया है कि प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई हजारों वर्ष प्राचीन हिंदू मंदिर को सुरक्षित करने के लिए की गई थी, जहाँ गैर कानूनी रूप से कब्जा किया गया था।
This is the murderous mob of infiltrators and encroachers that the #Assam police had to deal with. This is why India needs a nationwide, watertight NRC. Nice job, @himantabiswa. pic.twitter.com/G5k6c5mlYH
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 23, 2021
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
उन्होंने लिखा कि, ‘सीएम हेमंत बिस्वा के नेतृत्व वाली हमारी सरकार गरुखुटी, सिपाझार, दारंग जिले के 5000 वर्ष प्राचीन विरासत हिंदू मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’ सिंगला ने आगे कहा कि, ‘हम अपनी तमाम प्राचीन संरचनाओं और मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त असम के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं, जिन्हें अवैध अप्रवासियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।’