अगर आप मार्च में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के अवकाशों की सूची जारी कर दी है। इस महीने बैंकों में कुल 14 दिन की छुट्टियां रहेंगी, जिसमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय त्योहारों पर होने वाली छुट्टियां, दूसरा और चौथा शनिवार तथा सभी रविवार शामिल हैं।
नई दिल्ली। अगर आप मार्च में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के अवकाशों की सूची जारी कर दी है। इस महीने बैंकों में कुल 14 दिन की छुट्टियां रहेंगी, जिसमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय त्योहारों पर होने वाली छुट्टियां, दूसरा और चौथा शनिवार तथा सभी रविवार शामिल हैं।
कैलेंडर के अनुसार, होली और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, राज्य-विशेष छुट्टियों के मामले में केवल उन्हीं राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।
बता दें कि आरबीआई हर महीने बैंक अवकाशों की सूची जारी करता है, जो तीन श्रेणियों में होती है-नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) अवकाश और बैंक अकाउंट क्लोजिंग डे।
क्या आज बैंक की है छुट्टी?
आज, 1 मार्च को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार है। ग्राहक अपनी बैंक शाखाओं में जाकर जरूरी काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा, लेन-देन के लिए एटीएम, मोबाइल बैंकिंग ऐप और ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी।
इन तारीख को बंद रहेंगे बैंक
मार्च 2025 में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश के अलावा विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार भी शामिल हैं।
बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट
2 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
7 मार्च (शुक्रवार) – चापचार कुट (मिजोरम में बैंक बंद)
8 मार्च (दूसरा शनिवार) – साप्ताहिक अवकाश
9 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
13 मार्च (गुरुवार) – होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद)
14 मार्च (शुक्रवार) – होली (धुलेटी/धुलंडी/डोल जात्रा) (अधिकांश राज्यों में अवकाश, लेकिन त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में बैंक खुले रहेंगे)
15 मार्च (शनिवार) – कुछ राज्यों में होली (अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल और पटना में बैंक बंद)
16 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च (चौथा शनिवार) – साप्ताहिक अवकाश और बिहार दिवस
23 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
27 मार्च (गुरुवार) – शब-ए-कद्र (जम्मू में बैंक बंद)
28 मार्च (शुक्रवार) – जुमात-उल-विदा (जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद)
30 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
31 मार्च (सोमवार) – रमजान ईद (ईद-उल-फितर) (अधिकांश राज्यों में अवकाश, लेकिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे)
आरबीआई (RBI) के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक से जुड़ा काम पहले से निपटा लें। हालांकि, बैंक बंद होने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।