HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Bank Of Baroda Recruitment 2021: BOB में कई पोस्ट पर निकली भर्ती, कैंडीडेट्स के आवेदन करने की ये है लास्ट डेट

Bank Of Baroda Recruitment 2021: BOB में कई पोस्ट पर निकली भर्ती, कैंडीडेट्स के आवेदन करने की ये है लास्ट डेट

Recruitment बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने क्वालिटी एश्योरेंस लीड (quality assurance lead), क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स (quality assurance engineers), डेवलपर, यूआई / यूएक्स डिजाइनर, क्लाउड इंजीनियर (cloud engineer), एप्लीकेशन आर्किटेक्ट, एंटरप्राइज आर्किटेक्ट (Enterprise Architect), टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट (infrastructure architect) और इंटीग्रेशन एक्सपर्ट जैसे स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bank Of Baroda Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने क्वालिटी एश्योरेंस लीड (quality assurance lead), क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स (quality assurance engineers), डेवलपर, यूआई / यूएक्स डिजाइनर, क्लाउड इंजीनियर (cloud engineer), एप्लीकेशन आर्किटेक्ट, एंटरप्राइज आर्किटेक्ट (Enterprise Architect), टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट (infrastructure architect) और इंटीग्रेशन एक्सपर्ट जैसे स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

पढ़ें :- 67th Convocation of Lucknow University : आनंदीबेन पटेल ने कहा-विद्यार्थी अर्जित ज्ञान को सार्थक व सकारात्मक रूप से समाज को वापस करें

आपको बता दें, उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2021 के लिए 08 से 28 दिसंबर 2021 तक इसकी वेबसाइट bankofbaroda.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन जमा करने की शुरूआती तारीख : 08 दिसंबर 2021

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 28 दिसंबर 2021

वैकेंसी डिटेल्स

  • क्वालिटी एश्योरेंस लीड – 2
  • क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स – 12
  • डेवलपर (फुल स्टैक जावा) – 12
  • डेवलपर (मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट) – 12
  • यूआई/यूएक्स डिजाइनर – 2
  • क्लाउड इंजीनियर – 2
  • एप्लिकेशन आर्किटेक्ट – 2
  • एंटरप्राइज आर्किटेक्ट – 2
  • टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट – 2
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट – 2
  • इंटीग्रेशन एक्सपर्ट – 2

योग्यता

पढ़ें :- MNLU औरंगाबाद के दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना बोले -अधिवक्ता AI,आनुपातिकता और डेटा विश्लेषण का करें अध्ययन
  • क्वालिटी एश्योरेंस लीड – कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.E./ B.Tech डिग्री के साथ न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव जिसमें से प्रोडक्ट / प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
  • क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स – कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.E./ B.Tech डिग्री के साथ न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव। स्केल I के लिए सॉफ्टवेयर परीक्षण में न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में ऑनलाइन परीक्षा शामिल हो सकती है (केवल JMGS-I, MMGS-II और MMGS-III में नियमित पदों के लिए), साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा जो आगे की सिलेक्शन प्रोसेस के लिए सही मानी जाती है। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन / और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है।

आवेदन शुल्क

  • एससी/एसटी/विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) – रु.100/- +पेमेंट गेटवे शुल्क
  • GEN/OBC/EWS- 600/- रुपये

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार 08 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...