Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इसी कड़ी में बारामूला (Baramulla) के उरी (Uri) में हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और इलाके में सेना और पुलिस के जवानों का तलाशी अभियान जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी कि सेना और पुलिस के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इसी कड़ी में बारामूला (Baramulla) के उरी (Uri) में हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और इलाके में सेना और पुलिस के जवानों का तलाशी अभियान जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी कि सेना और पुलिस के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।
#BaramullaEncounterUpdate: 01 terrorist killed. Search going on. Further details shall follow. https://t.co/22dP32S8dT
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 16, 2023
वहीं, कश्मीर के कोकेरनाग गडूल (Kokernag Gadul) के वन क्षेत्र में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान चलाया जा रहा है। यहां के कोकरनाग में आतंकियों से मुठभेड़ लगातार चौथे दिन शनिवार (16 सितंबर) को भी जारी है। सूत्रों की माने तो कोकेरनाग के जंगलों में मौजूद पहाड़ियों पर 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना के जवानों ने घेर रखा है। ऑपरेशन को जल्द खत्म करने के लिए इन पर रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से हमले किए जा रहे हैं।
इस ऑपरेशन को लेकर कश्मीर के एडीजीपी ने एक्स पर लिखा, स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 2-3 आतंकवादी घिरे हुए हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।’ फिलहाल सेना जंगल में छिपे आतंकवादियों की खोजबीन कर रही है। इसके लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है, जिसके कैमरे में आंतकियों की मूवमेंट भी कैद हुई है। आतंकी पहाड़ी और जंगल की तरफ छिपे हुए बताए जा रहे हैं। क्वाडकॉप्टर, ड्रोन व अन्य आधुनिक उपकरण से आतंकवादियों पर नजर रखी जा रही है।