Bareilly News : बरेली जोन (Bareilly Zone)में जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) के मामलों में करीब एक साल में नौ जिलों में अब तक बड़ी कार्रवाई हुई है। धर्मांतरण (Conversion) के सबसे अधिक 11 मामले बरेली जिले में दर्ज किए गए और सबसे अधिक गिरफ्तारी भी बरेली जिले (Bareilly District ) में ही हुईं। अब तक 71 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
Bareilly News : बरेली जोन (Bareilly Zone)में जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) के मामलों में करीब एक साल में नौ जिलों में अब तक बड़ी कार्रवाई हुई है। धर्मांतरण (Conversion) के सबसे अधिक 11 मामले बरेली जिले में दर्ज किए गए और सबसे अधिक गिरफ्तारी भी बरेली जिले (Bareilly District ) में ही हुईं। अब तक 71 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
करीब एक साल में बरेली जिले (Bareilly District ) में 11 मामले दर्ज किए, जिसमें 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबरदस्ती धर्मांतरण (Forced Conversion) के मामलों में पुलिस ने पिछले साल से अब तक जोन भर में 39 मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मुकदमों में 77 लोगों के नाम सामने आए जिसमें पुलिस ने 71 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं छह आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
जानें कहां से कितने गिरफ्तार?