HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bareilly News : बरेली जोन में जबरन धर्मांतरण मामले में 71 लोग जेल भेजे गए , दर्ज हुए 39 मुकदमे

Bareilly News : बरेली जोन में जबरन धर्मांतरण मामले में 71 लोग जेल भेजे गए , दर्ज हुए 39 मुकदमे

Bareilly News :  बरेली जोन (Bareilly Zone)में जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion)  के मामलों में करीब एक साल में नौ जिलों में अब तक बड़ी कार्रवाई हुई है। धर्मांतरण (Conversion) के सबसे अधिक 11 मामले बरेली जिले में दर्ज किए गए और सबसे अधिक गिरफ्तारी भी बरेली जिले (Bareilly District ) में ही हुईं। अब तक 71 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bareilly News :  बरेली जोन (Bareilly Zone)में जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion)  के मामलों में करीब एक साल में नौ जिलों में अब तक बड़ी कार्रवाई हुई है। धर्मांतरण (Conversion) के सबसे अधिक 11 मामले बरेली जिले में दर्ज किए गए और सबसे अधिक गिरफ्तारी भी बरेली जिले (Bareilly District ) में ही हुईं। अब तक 71 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव

करीब एक साल में बरेली जिले (Bareilly District )  में 11 मामले दर्ज किए, जिसमें 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबरदस्ती धर्मांतरण (Forced Conversion) के मामलों में पुलिस ने पिछले साल से अब तक जोन भर में 39 मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मुकदमों में 77 लोगों के नाम सामने आए जिसमें पुलिस ने 71 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं छह आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

जानें कहां से कितने  गिरफ्तार?

जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion)  के मामलों में बरेली में 28, बदायूं में दो, पीलीभीत में छह, शाहजहांपुर में पांच, मुरादाबाद में नौ, रामपुर में नौ, बिजनौर में चार, अमरोहा में पांच, संभल में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धर्मांतरण से जुडे़ बरेली और संभल के एक-एक मामले में एफआर भी लगाई। वहीं बरेली में दो, पीलीभीत में एक, अमरोहा में दो मामले अभी लंबित हैं।
बरेली जोन के एडीजी (ADG, Bareilly Zone) पीसी मीना (PC Meena) ने बताया कि जबरन किसी का धर्म परिवर्तन (Conversion i) कराना अपराध है। ऐसे मामलों में पुलिस प्राथमिकता से कार्रवाई कर रही है। सभी पुलिस अधीक्षकों को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...