इस साल 26 जनवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
Basant Panchami Totke : इस साल 26 जनवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। विद्या की देवी की पूजा के लिए यह सर्वोत्म दिन है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से बुद्धि, विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है। आईये जानते है मां सरस्वती को प्रसन्न् करने के लिए आर उनका आर्शिवाद प्राप्त करने के लिए कुछ आसान टोटके के बारे में।
बसंच पंचमी के दिन करें ये उपाय
1. सरस्वती पूजा के दिन आपको अनार की कलम को या संभव हो तो सोने की सलाई को शहद में डुबोकर बच्चे की जीभ पर मां सरस्वती का ध्यान करते हुए ‘ऐं’ लिखना चाहिए। इस उपाय को करने से आपका बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा वक्ता बनेगा और लोग उसकी बातों से प्रभावित होंगे।
2. बसंत पंचमी के दिन आपको अपने बच्चे का हाथ पकड़कर काले रंग की स्लेट पर कुछ न कुछ जरूर लिखवाना चाहिए। दरअसल, इस क्रिया को अक्षराम्भ कहते हैं। ऐसा करने से पढ़ाई के क्षेत्र में आपके बच्चे की एक बेहतर शुरुआत होगी और आगे भी उसके जीवन में सब अच्छा रहेगा।
3. जो बच्चे हायर एजुकेशन लेना चाहते हैं वो आज के दिन आपको मां सरस्वती के इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है – ‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः।’ मंत्र जप के साथ ही आपको विद्या यंत्र भी धारण करना चाहिए।