बिग बॉस 16 रविवार रात अपने फिनाले के लिए तैयार है। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम में से एक ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा। होस्ट सलमान खान के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल शामिल होंगे। जबकि कंटेस्टेंट्स भी फिनाले एपिसोड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। आइए एक नजर डालते हैं ।
मुंबई। बिग बॉस 16 रविवार रात अपने फिनाले के लिए तैयार है। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम में से एक ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा। होस्ट सलमान खान के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल शामिल होंगे। जबकि कंटेस्टेंट्स भी फिनाले एपिसोड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। आइए एक नजर डालते हैं ।
Ek baar phir Grand Finale mein aayegi Mandali saath! 🤩
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/hmMsdTyzoc
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 12, 2023
विनर को ट्रॉफी देंगे सलमान खान
बिग बॉस का मौजूदा सीजन अपने ग्रैंड फिनाले में विनर के ऐलान के बाद खत्म हो जाएगा। देर रात शो के होस्ट सलमान खान जनता की तरफ से आए वोट के जरिए उस कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान करेंगे जो बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेगा। इस बार शो के विनर के लिए शिव, प्रियंका, अर्चना, शालीन और एमसी स्टैन दावेदारी पेश करेंगे।
विनर के तौर पर प्रियंका हो रही हैं ट्रेंड
‘बिग बॉस 16’ का विनर कौन है अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के नाम के चर्चे हर तरफ हैं। प्रियंका आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। यही नहीं, कई सितारे भी प्रियंका को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।
#BiggBoss16 Finale Top 5 Rankings on Votes
पढ़ें :- 2024 को मलाइका अरोड़ा ने बताया बेहद मुश्किल साल, लिखा स्पेशल पोस्ट
1 #PriyankaChaharChoudhary Winner
2 #ShivThakare
3 #McStan
4 #ArchanaGautam
5 #ShalinBhanotThere might not be money Bag task as prize money is only 21 Lakh left for now, Even if It happens #ArchanaGautam shall take it
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 7, 2023
कितनी है ‘बिग बॉस 16’ की प्राइज मनी
सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक वक्त पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है। ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर को इतनी मोटी रकम मिलेगा। इसके साथ ही ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले वाले जीतने वाले विनर को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगा, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा। इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी।
कौन-कौन हैं फाइनलिस्ट
इस बार शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन हैं। सोशल मीडिया बज के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) इस बार खिताब जीत सकती हैं।जबकि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रनर-अप रहेंगे। अब ‘बिग बॉस 16’ का ताज किसके सिर सजेगा ये तो संडे को होने वाले ग्रैंड फिनाले में मालूम पड़ ही जाएगा।