HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI AGM LIVE : बीसीसीआई को आज मिलेगा नया अध्यक्ष , बैठक में गांगुली, बिन्नी और राजीव शुक्ला मौजूद

BCCI AGM LIVE : बीसीसीआई को आज मिलेगा नया अध्यक्ष , बैठक में गांगुली, बिन्नी और राजीव शुक्ला मौजूद

BCCI AGM LIVE : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मंगलवार को नया अध्यक्ष मिलेगा। बीसीसीआई (BCCI)  की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की शुरुआत मुंबई के ताज होटल में हो चुकी है। बैठक में बीसीसीआई (BCCI)  के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (President Sourav Ganguly), सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूद हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

BCCI AGM LIVE : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मंगलवार को नया अध्यक्ष मिलेगा। बीसीसीआई (BCCI)  की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की शुरुआत मुंबई के ताज होटल में हो चुकी है। बैठक में बीसीसीआई (BCCI)  के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (President Sourav Ganguly), सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूद हैं।

पढ़ें :- Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलोत के जाते ही रघुविंदर शौकीन की लगी लॉटरी; AAP ने बना दिया कैबिनेट मंत्री

इस बैठक में बीसीसीआई (BCCI)  के अगले अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन पद (ICC Chairman Post) सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बीसीसीआई (BCCI)  के पदाधिकारियों का चुनाव महज एक औपचारिकता है। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) का अध्यक्ष बनना तय है। वह निर्विरोध चुने जाएंगे।

राजीव शुक्ला का उपाध्यक्ष, जय शाह का सचिव, आशीष शेलार का कोषाध्यक्ष, देवाजीत सैकिया का संयुक्त सचिव और अरुण धूमल का आईपीएल चेयरमैन बनना तय है। बोर्ड के सदस्य सलाना बैठक में इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि क्या बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए अपना उम्मीदवार पेश करना चाहिए या मौजूदा चेयरमैन ग्रेक बार्कले को ही एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए।

आईसीसी चेयरमैन पद के लिए कौन होगा भारतीय दावेदार?

आईसीसी चेयरमैन पद (ICC Chairman Post)   के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर है। 11 से 13 नवंबर तक मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा। पिछले दिनों सौरव गांगुली के नाम की चर्चा आईसीसी चेयरमैन पद (ICC Chairman Post)   के लिए हुई, लेकिन अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसी बीच, यह खबर आई कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Bengal Cricket Association) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे। अब देखना है कि पूर्व भारतीय कप्तान के नाम पर विचार किया जाता है या नहीं।

पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं

समाचार एजेंसी पीटीआई को बोर्ड के अधिकारी ने बताया,कि यह तय है कि आईसीसी बोर्ड (ICC Board) की बैठक में जय शाह ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अब बोर्ड के सदस्यों को इस बात का फैसला करना है कि आईसीसी चेयरमैन पद (ICC Chairman Post)  के लिए हमारा कोई उम्मीदवार हो या हम ग्रेग बार्कले को दूसरा कार्यकाल पूरा करने दें।

आईपीएल संचालन परिषद की होगी बैठक

एजीएम (AGM)  के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स संघ के दो प्रतिनिधियों को बीसीसीआई शीर्ष परिषद (BCCI Apex Council) में शामिल किया जाएगा। ये सदस्य अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की जगह लेंगे। दूसरी ओर, मंगलवार को आधिकारिक रूप से आईपीएल चेयरमैन (IPL Chairman) बन जाने के बाद अरुण धूमल नवगठित आईपीएल संचालन परिषद (IPL Governing Council) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) और महिला आईपीएल (Women’s IPL) को लेकर चर्चा होगी।

राज्य संघों को मिलेंगे 30-30 करोड़ रुपये

एजीएम (AGM)   के दौरान राज्य संघों के लिए 30-30 करोड़ रुपये की घोषणा होगी। हालांकि, यह उनका अधिकार है, लेकिन राज्य इकाइयों को बताया गया है कि उनके खाते में उनके हिस्से के रूप में 30 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। उत्तर पूर्व और नए राज्यों का हिस्सा थोड़ा भिन्न हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के सभी सदस्य एक बड़ी गिरावट के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...