HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI President सौरभ गांगुली का पद से हटना तय, ICC की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठने के दिए संकेत

BCCI President सौरभ गांगुली का पद से हटना तय, ICC की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठने के दिए संकेत

BCCI President : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिलना तय हो गया है। इसके साथ ही सौरव गांगुली का इस पद से हटना भी तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गांगुली ने नामांकन भी नहीं भरा है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी निर्विरोध चुने जा सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

BCCI President : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिलना तय हो गया है। इसके साथ ही सौरव गांगुली का इस पद से हटना भी तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गांगुली ने नामांकन भी नहीं भरा है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी निर्विरोध चुने जा सकते हैं।

पढ़ें :- Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलोत के जाते ही रघुविंदर शौकीन की लगी लौटरी; AAP ने बना दिया कैबिनेट मंत्री

गुरुवार को एक इवेंट के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में सौरभ गांगुली ने कहा कि वह कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।गांगुली ने कहा कि वह लंबे समय से प्रशासक रहे हैं और अब कुछ और करना चाहते हैं। गांगुली ने कहा कि मैं एक प्रशासक रहा हूं और मैं कुछ और काम के लिए आगे बढ़ूंगा। आप जीवन में चाहे जो कुछ भी करते हैं, लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो वह सबसे अच्छा दिन होता है। मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा हूं और मैं आगे भी बड़ी चीजें करता रहूंगा। आप हमेशा के लिए खिलाड़ी नहीं हो सकते, आप हमेशा के लिए प्रशासक नहीं हो सकते। दोनों काम करके बहुत अच्छा लगा।

ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेगर बार्कले का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। गांगुली इस रोल में दिख सकते हैं। गांगुली ने कहा कि आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बनते। आपको वहां पहुंचने के लिए महीनों और सालों तक काम करना पड़ता है।

आईसीसी अध्यक्ष बनने के नियम
हाल ही में हुए बर्मिंघम सम्मेलन में आईसीसी के नए प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया तय की गई थी। अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अब दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता नहीं है। हाल के प्रस्ताव में कहा गया है कि विजेता वह होगा जिसे 51% वोट प्राप्त होंगे। आईसीसी के 16 बोर्ड सदस्य मिलकर अपना अध्यक्ष चुनते हैं। इसमें 12 टेस्ट खेलने वाले देश हैं। उम्मीदवार को अध्यक्ष बनने के लिए नौ बोर्ड के वोट या समर्थन की आवश्यकता होती है। आइए पहले जानते हैं वह देश कौन-कौन से हैं?

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • साउथ अफ्रीका
  • बांग्लादेश
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • वेस्टइंडीज
  • श्रीलंका
  • जिम्बाब्वे
  • न्यूजीलैंड
  • अफगानिस्तान
  • आयरलैंड
  • इनके अलावा तीन सहयोगी देश मलेशिया, स्कॉटलैंड और सिंगापुर के तीन वोट होते हैं।
  • एक वोट आईसीसी के स्वतंत्र निदेशक का होता है। फिलहाल इस पद पर पेप्सिको की इंदिरा नुई हैं।
  • भारत से चार लोग आईसीसी में अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। इनमें जगमोहन डालमिया (1997-2000), शरद पवार (2010-2012), एन श्रीनिवासन (2014-15) और शशांक मनोहर (2015-2020) शामिल हैं।

पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...