बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल गया है। बीते कई दिनों से लेकर इसको लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रहीं थीं। मंगलवार को मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की एनुअल मीटिंग में इस पर मुहर लगी है।
BCCI President: बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल गया है। बीते कई दिनों से लेकर इसको लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रहीं थीं। मंगलवार को मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की एनुअल मीटिंग में इस पर मुहर लगी है। इस एनुअल मीटिंग में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह लेंगे। दरअसल, 67 वर्षीय रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वहीं, बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह काम करते रहेंगे। इसके साथ ही अरुण धूमल कोषाध्यक्ष का पद खाली करेंगे। आशीष शेलार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे।