किसी ने सच ही कहा ही की खूबसूरती पैसो की मोहताज नही होती है। जैसे की मोनालिशा को देख लीजिये। आज इस वायरल विडियो में हम आपको ऐसे ही एक और लड़की के बारे में बताएँगे ।हाल में ही नोएडा की सड़कों पर भी इसी ट्रेंड को फॉलो करती एक लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ठेला लगाने वाली इस लड़की की खूबसूरती और स्टाइल देखकर लोग इसे 'मॉडल' ठेले वाली भी कह रहे हैं।
किसी ने सच ही कहा ही की खूबसूरती पैसो की मोहताज नही होती है। जैसे की मोनालिशा को देख लीजिये। आज इस वायरल विडियो में हम आपको ऐसे ही एक और लड़की के बारे में बताएँगे ।हाल में ही नोएडा की सड़कों पर भी इसी ट्रेंड को फॉलो करती एक लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ठेला लगाने वाली इस लड़की की खूबसूरती और स्टाइल देखकर लोग इसे ‘मॉडल’ ठेले वाली भी कह रहे हैं।
वायरल विडियो पर आए करोड़ व्यूज
इस ‘मॉडल’ ठेले वाली का असली नाम हिमांशी है। जो इंस्टाग्राम पर @modal_himanshi_didi के नाम से मशहूर हैं। मॉडल जैसी दिखने वाली हिमांशी सड़क किनारे ठेला लगाकर खाना बेचती हैं। इस टाइम उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड व्लॉगर हिमांशी के ठेले पर पहुंचता है और उन्हें एक लंच बॉक्स थमा देता है। जिसे हिमांशी खोलने लगती हैं लेकिन वह लंच बॉक्स काफी मशक्कत करने के बाद ही खुलता है। फिर वह फूड व्लॉगर हिमांशी से खाना पैक करने को कहता है। हिमांशी के ठेले पर सब्जी, दाल, रोटी, चावल, सलाद और कई तरह की लाजवाब चीजें हैं, जिन्हें वह बारी-बारी से पैक करती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral News : जाने कौन हैं Payal Gaming? ’19 मिनट का वायरल वीडियो’ के बाद अब इस क्लिप पर मचा हंगामा
खाने से ज्यादा खूबसूरती के रहे हैं चर्चें
सोशल मीडिया पर खाने से ज्यादा चर्चा हिमांशी की खूबसूरती और उनके कॉन्फिडेंट अंदाज की हो रही है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @laziz_india पर पोस्ट किया गया है। हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं हुआ कि उनकी थाली की कीमत कितनी है, लेकिन थाली की वैरायटी देखकर यह कहा जा सकता है कि ये जायके में भी उतनी ही दमदार होगी, जितनी अच्छी हिमांशी की पर्सनैलिटी है।