HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: अंडरआर्म और गर्दन के पीछे का कालापन होगा चंद मिनटों में दूर, अपनाएं ये टिप्स

Beauty Tips: अंडरआर्म और गर्दन के पीछे का कालापन होगा चंद मिनटों में दूर, अपनाएं ये टिप्स

बहुत से लोगो को पसीना बहुत अधिक आता है। पसीने की वजह से गले के आस पास ऐरिया पर और अंडरआर्म पर कालापन हो जाता है। अंडरआर्म के कालेपन के पीछे एक वजह हेयर रिमूवर क्रीम भी हो सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Darkening of the Underarms and Neck:  बहुत से लोगो को पसीना बहुत अधिक आता है। पसीने की वजह से गले के आस पास ऐरिया पर और अंडरआर्म पर कालापन हो जाता है। अंडरआर्म के कालेपन के पीछे एक वजह हेयर रिमूवर क्रीम भी हो सकती है।

पढ़ें :- ड्राई और फटी एड़ियां कर रही हैं परेशान, तो ये आसान घरेलू ट्रिक्स दिलाएंगी समस्या से छुटकारा

गर्दन के आस पास के कालेपन (Darkening )  और अंडरआर्म (Underarms)  के कालेपन को दूर करने के कुछ उपाय आज हम आपको बताने जा रहे है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घरेलू उपाय जिन्हे अपनाकर आप कालेपन की दिक्कत से निजात पा सकते हैं।

गर्दन के आसपास कालापन और अंडरआर्म (Underarms) के कालेपन के लिए एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच टूथपेस्ट और आधा चम्मच नमक मिलाकर गर्दन और अंडरआर्म में लगा लीजिए। इसके बाद आधा नीबूं लेकर उससे दस मिनट तक उस जगह पर रब करके साफ पानी से धो लीजिए। हफ्ते में एक बार करने से ही आपको 15 दिन में ही फर्क दिखाई देने लगेगा।

इसके अलावा एलोवेरा जेल को कालेपन वाली जगह पर लगाने से अंडरआर्म (Underarms)  और गर्दन (Neck) के आसपास के कालापन दूर होता है। एलोवेरा जेल को कालेपन वाली जगह पर 15 से 20 मिनट तक मसाज करने से कालापन (Darkening ) दूर होता है। इसके अलावा एलोवेरा जेल और खीरे का रस मिलाकर गर्दन में लगाने से भी कालापन साफ होता है।

पढ़ें :- Eyebrow itching and rashes problem: आईब्रो की खुजली और रैशेज से हैं परेशान तो इन home remedies को करें ट्राई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...