मुंबई: देश एक सबसे जाने माने बिज़नेस मैन मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अंबानी ने एक नवंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। नीता अंबानी की पहचान केवल मुकेश अंबानी की पत्नी के रूप में नहीं है, वह खुद भी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं। नीता अंबानी अपने फैशन सेंस और महंगे शौक के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आपको बता दे की मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता अंबानी एक स्कूल में पढ़ाती थीं। शादी के बाद भी कुछ सालों तक वो बच्चों को बढ़ाती रहीं।
बता दे की साल 1985 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी हुई थी। उनकी शादी का किस्सा भी बहुत रोचक है। एक कार्यक्रम के दौरान धीरूभाई अंबानी ने नीता को देखा था। नीता अंबानी खुद भी क्लासिकल डांसर हैं। उस कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया था। धीरूभाई ने जब नीता को देखा तब ही सोच लिया कि यह उनके घर की बहू बनेंगी।
एक दिन अंबानी परिवार की ओर से नीता को घर आने का निमंत्रण मिला। तब तक शादी की कोई चर्चा नहीं थी। यहीं मुकेश अंबानी और नीता की पहली मुलाकात हुई थी। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने कहा था कि ‘उस वक्त मैं केवल 20 साल की थी और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे रही थी। शादी का फैसला उस वक्त थोड़ा जल्दी था।’
मुकेश अंबानी ने नीता को प्रपोज करने के सवाल पर कहा था कि ‘हम दोनों एक बार कार से कहीं जा रहे थे। उसी समय मैंने नीता से पूछा- ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी? कार रेड सिग्नल पर रुकी हुई थी।’ मैंने नीता से कहा, मैं ये कार तब तक आगे नहीं बढ़ाऊंगा जब तक तुम जवाब नहीं देती।’ पीछे गाड़ियां हॉर्न पर हॉर्न बजाए जा रही थीं लेकिन मुकेश अंबानी, नीता के जवाब का इंतजार कर रहे थे।
नीता ने कुछ देर बाद हां बोला और तब मुकेश ने कार आगे बढ़ाई। बाद में नीता ने पूछा कि ‘अगर मैं ना कहती तो क्या तुम मुझे कार से उतार देते।’ तब मुकेश ने कहा, ‘नहीं, मैं ऐसा कभी नहीं करता। मैं तुम्हें घर छोड़कर आता।’ बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे आकाश, अनंत और ईशा हैं। जिसमे आकाश और ईशा की की शादी बड़े धूमधाम से हो चुकी है।