नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इन दोनों टीमों को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को हर हाल में जितना जरूरी है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले गये हैं। जिसमें से दोनो टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर है। बचे हुए दो मैचों में से भारत को एक मैच में जीत तथा एक मैच ड्रा कराने की जरूरत है।
जबकि इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए दोनो मैचों में जीत दर्ज करना जरूरी है। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने पिच को लकर सवाल उठाया है। इस दौरान इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स का बयान सामने आया है कि अच्छा क्रिकेटर वहीं होता है जो किसी भी पिच पर खेल ले।
हमें भारत में हमेशा से ऐसी ही पिचे खेलने को मिलती है जो स्पिन करती हैं। ठीक उसी प्रकार भारत को भी इंग्लैंड में तेज पिचें खेलने के लिए मिलती है। स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ में अपने कॉलम में लिखा कि एक टेस्ट बल्लेबाज होने का मतलब है कि आपको हर तरह की परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होना चाहिए।