HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Oregano: पिज्जा और पास्ता का स्वाद दोगुना करने वाली ऑरगेनो के सेवन के ये हैं चौंका देने वाले फायदें

Benefits of Oregano: पिज्जा और पास्ता का स्वाद दोगुना करने वाली ऑरगेनो के सेवन के ये हैं चौंका देने वाले फायदें

ऑरगेनों में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते है। इन तीनों विटामिन को प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है जो शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने में हेल्प करते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पिज्जा में छिड़क कर खायी जाने वाली ऑरगेनो की खुशबू और स्वाद का जादू हर किसी के सर पर चढ़ कर बोलता है। पर क्या आप जानते है इसके खाने के क्या फायदे है। ऑरगैनो दिल से संबंधित बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद होती है।

पढ़ें :- Milk Makhana Health : दूध के साथ खाएं मखाना, सेहत को संपूर्ण पोषण मिलता है

ऑरगैनों में एंटी एनफ्लामेटरी गुण मौजूद होते है जो इन्फ्लेमेशन और दिल के रोग के खतरे को कम करता है। इसके अलावा ऑरगेनों कैंसर से रक्षा करने में भी हेल्प करता है। ऑरगेनों थाइमोल सहित कुछ अन्य कैंसर रोकने वाले गुण मौजूद होते है जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोक सकते है।ऑरगैनो का सेवन करने से इम्युनिटी बढ़ती है।

Benefits of Oregano

शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने में हेल्प करता है

ऑरगेनों में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते है। इन तीनों विटामिन को प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है जो शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने में हेल्प करते है।

पढ़ें :- Home remedies: सर्दी की वजह से नाक हो गई है बंद, सांस लेना हो रहा है मुश्किल, तो ट्राई करें ये घरेलू उपचार, तुरंत मिलेगा आराम

Benefits of Oregano

ऑरगेनो जोड़ों के दर्द में भी आराम कर सकता है

इसके अलावा ऑरगैनों से अपच की परेशानी में भी आराम मिलता है। इसमें आंत को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया जैसे ईकोलाई की संख्या को कम करता है। ऑरगोनो जोड़ों के दर्द में भी आराम कर सकता है।

इसमें कारवाक्रोल नाम का मोनोटेरेपिक फिनोल कंपाउंड पाया जाता है। इस कंपाउंड में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो ऑस्टियोपोोसिस की वजह से जोड़ो में होने वाले दर्द से राहत मिलती है।

पढ़ें :- थकान, सिरदर्द और कमजोरी समेत शरीर में नजर आ रहे हैं ये लक्षण, तो समझ लें, शरीर को है डिटॉक्स की जरुरत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...