HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Pineapple is Very Beneficial for Children: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मजबूत करता है हड्डियां

Pineapple is Very Beneficial for Children: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मजबूत करता है हड्डियां

गर्मियों में ब्रेकफास्ट के समय बच्चों को जूस देने उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अनानास का जूस बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।अनानास का जूस पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या छुटकारा मिल सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Pineapple is Very Beneficial for Children: गर्मियों में ब्रेकफास्ट के समय बच्चों को जूस देने उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अनानास ( Pineapple) का जूस बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या छुटकारा मिल सकता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले

pineapple is very beneficial for children

अनानास ( Pineapple)  में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है

इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से लू से बचाने में भी हेल्प करता है। इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अनानास ( Pineapple)  में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

pineapple is very beneficial for children

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

यह आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।अनानास ( Pineapple)  की रोजाना सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके अलावा बच्चों को दस्त आ रहे हो तो अनानास ( Pineapple)  का जूस पिलाना चाहिए।

हड्ड्यिों को मजबूत रखने में मदद करता है

अनानास ( Pineapple)  में एंटी माइक्रोबियल के गुण मौजूद होते है। जो लूज मोशन में काफी फायदा पहुंचाता है। इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्ड्यिों को मजबूत रखने में मदद करता है।

अनानास ( Pineapple)  खाने से बच्चे जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे

इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अक्सर आपने देखा होगा कुछ बच्चे अक्सर बीमार रहते है। इसका सेवन करने से बच्चे जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे।

पढ़ें :- Side effects of drinking hot water: सर्दियों में करते है बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...