HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Pineapple is Very Beneficial for Children: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मजबूत करता है हड्डियां

Pineapple is Very Beneficial for Children: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मजबूत करता है हड्डियां

गर्मियों में ब्रेकफास्ट के समय बच्चों को जूस देने उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अनानास का जूस बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।अनानास का जूस पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या छुटकारा मिल सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Pineapple is Very Beneficial for Children: गर्मियों में ब्रेकफास्ट के समय बच्चों को जूस देने उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अनानास ( Pineapple) का जूस बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या छुटकारा मिल सकता है।

पढ़ें :- सिर्फ मीठा खाने से ही नहीं बल्कि इन चीजों का सेवन करने से भी तेजी से बढ़ती है शुगर

pineapple is very beneficial for children

अनानास ( Pineapple)  में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है

इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से लू से बचाने में भी हेल्प करता है। इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अनानास ( Pineapple)  में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

pineapple is very beneficial for children

पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान

यह आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।अनानास ( Pineapple)  की रोजाना सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके अलावा बच्चों को दस्त आ रहे हो तो अनानास ( Pineapple)  का जूस पिलाना चाहिए।

हड्ड्यिों को मजबूत रखने में मदद करता है

अनानास ( Pineapple)  में एंटी माइक्रोबियल के गुण मौजूद होते है। जो लूज मोशन में काफी फायदा पहुंचाता है। इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्ड्यिों को मजबूत रखने में मदद करता है।

अनानास ( Pineapple)  खाने से बच्चे जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे

इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अक्सर आपने देखा होगा कुछ बच्चे अक्सर बीमार रहते है। इसका सेवन करने से बच्चे जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे।

पढ़ें :- Benefits of eating small cardamom: डेली डाइट में शामिल कर लें सिर्फ दो हरी इलायची, पेट की तमाम समस्याओं से लेकर कई दिक्कतों से दिलाएगी छुटकारा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...