HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Bengali Sweet Dish Chamcham Recipe: आज लंच या डीनर का मजा होगा दोगुना जब ट्राई करेंगे ये बंगाली स्वीट डीश चमचम

Bengali Sweet Dish Chamcham Recipe: आज लंच या डीनर का मजा होगा दोगुना जब ट्राई करेंगे ये बंगाली स्वीट डीश चमचम

जिसे घर में ही आप बहुत आसानी से बनाकर अपने परिवार के साथ लंच या डीनर के बाद ट्राई कर सकती है। तो चलिए बताते है इस बंगली मिठाई को बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bengali Sweet Dish Chamcham Recipe: कभी कभी खाने के बाद कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है। कई लोग खाने के बाद मीठा खाने के शौंकीन भी होते है। ऐसे लोगों के लिए आज हम लाएं है बंगाली मिठाई।

पढ़ें :- Corn flour nachos at home: घर में ऐसे बनाएं बच्चों का फेवरेट मकई के आटे का नाचोज, कई दिनों तक कर सकती है स्टोर

जिसे घर में ही आप बहुत आसानी से बनाकर अपने परिवार के साथ लंच या डीनर के बाद ट्राई कर सकती है। तो चलिए बताते है इस बंगली मिठाई (Bengali Sweet) को बनाने का तरीका।

बंगाली मिठाई चमचम (Bengali Sweet Dish Chamcham) को बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की होगी जरुरत

1 बड़ा कप छैना
1/2 बड़ा चम्मच मैदा
चाशनी के लिए 4 कप पानी
1 से 1/2 कप चीनी

Bengali Sweet Dish Chamcham Recipe

पढ़ें :- Makke ke aate ka halwa: संडे पर कुछ मीठा के साथ करें दिन की शुरुआत, तो ट्राई करें मकई के आटे का हलवा

चमचम फीलिंग के लिए
1/2 कप खोया
1 बड़ा चम्मच चीनी पिसी हुई
1/4 कप दूध
1/8 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1/8 छोटा चम्मच केसर धागे
2 बड़ा चम्मच दूध पाउडर
गार्निशिंग के लिए 2 बड़ा चम्मच बादाम और पिस्ता बारीक कटे हुए

ये हैं बंगाली मिठाई चमचम (Bengali Sweet Dish Chamcham) को बनाने का ये है तरीका

सबसे पहले एक बर्तन में छैना और मैदा लें और इसे अच्छे से मिक्स करें फिर हल्का पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। फिर इस आटे के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और इन्हें हाथों की मदद से अंडाकार शेप में बनाएं।

अब एक पैन में 4 कप पानी और चीनी एक साथ डालें और इसे धीमी आंच पर करीब 10 मिनट तक उबालने दें। धीरे-धीरे इसकी चाशनी तैयार हो जाएगी। अब चाशनी में आराम से अंडाकार बने चमचम को डालें और इसे 12 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।

Bengali Sweet Dish Chamcham Recipe

पढ़ें :- Chilli pasta recipe: संडे को स्पेशल बच्चों के लिए बनाएं चिली पास्ता की रेसिपी, घर में इसे बनाना है बेहद आसान

इसके बाद पके हुए चमचम को प्लेट पर निकालकर ठंडा करें। इसके बाद एक पैन में मसला हुआ खोया, चीनी, दूध पाउडर, इलायची पाउडर और केसर वाला दूध एकसाथ सब मिला लें और इन्हें अच्छे से मिक्स करें।

अब ठंडे हो चुके चमचम को चाकू से बीच में कट लगाएं, फिर एक-एक करके सभी चमचम में खोए की फीलिंग करें। इसके बाद सभी तैयार चमचम को बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ते से गार्निश कर लें फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

आप चाहे तो इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं। अब तैयार ठंडे चमचम को प्लेट में निकालें और ठंडा-ठंडा ही सर्व करें। लंच या डीनर के बाद इस मिठाई को परिवार के साथ आंनद लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...