Bengaluru News। बेंगलुरु (Bengaluru) के कुछ हिस्सों में बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की तस्वीर वाले ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर ‘पेसीएम’ (PayCM) लिखा हुआ था। ये पोस्टर ऑनलाइन भुगतान ऐप पेटीएम के पोस्टर से मिलते-जुलते हैं।
Bengaluru News। बेंगलुरु (Bengaluru) के कुछ हिस्सों में बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की तस्वीर वाले ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर ‘पेसीएम’ (PayCM) लिखा हुआ था। ये पोस्टर ऑनलाइन भुगतान ऐप पेटीएम के पोस्टर से मिलते-जुलते हैं।
40% – PayCM Karo!
Streets of Bengaluru right now. pic.twitter.com/1zAAgsMfcR— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 21, 2022
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) पर हमलावर हैं। इसी बीच, राज्य की राजधानी बेंगलुरु की दीवारों पर सीएम बोम्मई (CM Bommai)के पोस्टर लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहे हैं।
कांग्रेस की तरफ से इलेक्ट्रानिक वालेट Paytm जैसे PayCM के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सीएम बोम्मई की तस्वीर छपी है। पोस्टर हूबहू Paytm जैसे हैं। पोस्टर के बीचों-बीच सीएम की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में लिखा है, “40 % accepted here”। हालांकि, मामला सामने आने के बाद सार्वजनिक जगहों पर लगे इन पोस्टरों को हटा दिया गया है। सीएम के पोस्टर का मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है।
बता दें कि कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर ठेके देने और सरकारी नौकरियों में भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।