1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Radhika Yadav Case: राधिका की हत्या में ‘लव जिहाद ‘आरोपों को लेकर बेस्ट फ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

Radhika Yadav Case: राधिका की हत्या में ‘लव जिहाद ‘आरोपों को लेकर बेस्ट फ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

टेनिस खिलाड़ी  राधिका यादव को उनके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया है।अब इस मामले को लेकर उनकी बेस्ट फ्रेंड  हिमांशिका सिंह राजपूत ने बड़ा खुलासा किया है।  आइए जानते हैं  कि  राधिका की दोस्त ने क्या कुछ कहा है। राधिका की दोस्त ने एक विडियो जारी किया जिसमें वो राधिका के साथ पल बिताई थी । इसके बाद कहा की उसके पिता उसपर शक करते थे। हमेशा उसकी आलोचना करते थे ।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टेनिस खिलाड़ी  राधिका यादव को उनके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया है।अब इस मामले को लेकर उनकी बेस्ट फ्रेंड  हिमांशिका सिंह राजपूत ने बड़ा खुलासा किया है।  आइए जानते हैं  कि  राधिका की दोस्त ने क्या कुछ कहा है।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा

राधिका की दोस्त का बयान

राधिका की दोस्त की  ने  विडियो जारी करते हुए दावा किया है कि  राधिका  के पिता उस पर शक करते थे। उसपर कई पाबंदियां  लगा कर रखे  थे।  राधिका का जीवन जितना बाहर से  देखने में  सुखी  लगता था अंदर  दुखों से भरा हुआ था। हिमांशिका सिंह ने राधिका के साथ बिताएगे पलों का एक विडियो शेयर करते हुए कहा की  राधिका अपनी जीवन घुट घुट कर जी रही थी। उसके  घर में पाबंदियों की भरमार थी। इसके साथ ही उसने लव जिहाद के आरोपों की हकीकत बताई है।  हिमांशिका ने कहा कि मेरी बेस्ट फ्रेंड राधिका जिसे उसके पिता ने 5 गोली मारकर  हत्या कर दी है। उसके पिता ने उसकी जिंदगी करीब साल भर से नर्क बनाकर रखे थे । वो हर वक़्त उसकी बुराई करते है। अखिरकार वो उन लोगों के बात पर भरोसा करके जो लोग  राधिका कि कामयाबी से जलते थे।

लव जिहाद के आरोप पर दोस्त ने किया खुलासा

राधिका यादव की हत्या के बाद  कई लोग अलकलें लगा रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स और सोशल यूजर्स के तरफ से ‘लव जिहाद’के आरोप लगाए गाये थे।  राधिका का नाम  एक साल पुराने विडियो में दिखने वाले एक्टर इनामुल हक के नाम से जोड़ा जा रहा है। इसे लेकर राधिका की दोस्त ने कहा कि उनका इनमुल से  सिर्फ प्रोफेसनल रिश्ता था। बाकी पर्सनल कोई बातचीत नही था।  हिमांशिका ने कहा कि लव जिहाद कि बाते हो रही हैं लेकिन किसी  पास कोई प्रूफ  क्यूं नही है। वैसे राधिका किसी से बात नही करती  थी।

 

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...