HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bhabhi ji Ghar Par hai : नई अनीता भाभी ने बोल्डनेस में सबको दी मात, देखें कैसे हुई एंट्री

Bhabhi ji Ghar Par hai : नई अनीता भाभी ने बोल्डनेस में सबको दी मात, देखें कैसे हुई एंट्री

Bhabhi ji Ghar Par hai :'भाभी जी घर पर है' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) शो की शुरुआत काफी बेहतरीन रही है। इसके साथ ही ये शो शुरू से ही सुर्ख़ियों में भी रहा है। यदि हम बात करें शो के प्रोडूसर का एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे(shilpa Shinde ) से विवाद या फिर बार-बार लीडिंग कलाकारों के रिप्लेसमेंट का। इसी क्रम में शो को अब नई अनीता भाभी मिल गई हैं। ये जानकारी खुद शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर कर के दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bhabhi ji Ghar Par hai :‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) शो की शुरुआत काफी बेहतरीन रही है। इसके साथ ही ये शो शुरू से ही सुर्ख़ियों में भी रहा है। यदि हम बात करें शो के प्रोडूसर का एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे(shilpa Shinde ) से विवाद या फिर बार-बार लीडिंग कलाकारों के रिप्लेसमेंट का। इसी क्रम में शो को अब नई अनीता भाभी मिल गई हैं। ये जानकारी खुद शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर कर के दी है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

तो ये हैं नई अनीता भाभी

शो में अभी तक दो अनीता भाभी के रूप में आ चुकी हैं। अब नेहा पेंडसे(Neha Pendse) को विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) रिप्लेस किया है । इतना ही नहीं बल्कि इस बार भाभी और भी हॉट हो गई हैं। शो के मेकर्स ने नई अनीता भाभी की झलक दिखाई है। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) अनीता भाभी के रोल में नजर आ रही हैं। प्रोमो भी काफी अच्छे ढंग से प्रजेंट किया गया है।

अनीता भाभी को देख तिवारी जी ने गाया गाना

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

शो में विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) ने नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया है।वही दूसरी ओर प्रोमो में अनीता भाभी (Anita Bhabhi) के रूप में विदिशा श्रीवास्तव की ग्रैंड एंट्री भी देखने को मिल रही है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि पूरे मोहल्ले के लोगों को लेकर मनमोहन तिवारी (Rohitash Gaud) नई अनीता भाभी का स्वागत करते हैं। लोगो को ये प्रोमो खूब पसंद आ रहा है।

नई अनीता भाभी कर चुकीं हैं कई शोज़

बता दें कि नेहा पेंडसे (Neha Pendse) की तरह ही विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) भी एक एपिसोड के लिए 55 हजार रुपये चार्ज कर रही हैं। विदिशा श्रीवास्तव शो में भले ही नई हैं, लेकिन इंडस्ट्री में वो अपना लोहा मनवा चुकीं हैं। इस शो के पहले वो ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘मेरी गुड़िया’, ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं हैं।

अपनी एंट्री पर विदिशा ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि निर्माताओं ने इस किरदार के लिए कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया होगा, लेकिन मुझे रातों-रात फाइनल कर दिया गया। मुझे लगता है कि मैं लुक और परफॉर्मेंस दोनों के मामले में इस रोल के लिए परफेक्ट हूं।

उन्होंने कहा कि भाभीजी घर पर हैं निश्चित रूप से मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इसे मेरा अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक कहा जा सकता है। बहरहाल प्रोमो में नई अनीता भाभी काफी अच्छी लग रहीं हैं। अब देखना ये होगा की लोगों के दिल में ये अपनी जगह बना पातीं हैं या नहीं?

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...