HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. भाद्रपद 2021:आज से शुरू हो रहा भाद्रपद, आने वाले हैं गणेश चतुर्थी और कई बड़े त्‍योहार

भाद्रपद 2021:आज से शुरू हो रहा भाद्रपद, आने वाले हैं गणेश चतुर्थी और कई बड़े त्‍योहार

हिंदी पंचांग के अनुसार सोमवार 23 अगस्‍त से छठा माह भाद्रपद शुरू हो चुका है। यह महीना 20 सितंबर तक चलेगा। इस पूरे माह में कई बड़े त्‍योहार भी आने वाले हैं जिसमें जन्‍माष्‍टमी से लेकर गणेश चतुर्थी शामिल हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bhadrapada 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार सोमवार 23 अगस्‍त से छठा माह भाद्रपद शुरू हो चुका है। यह महीना 20 सितंबर तक चलेगा। इस पूरे माह में कई बड़े त्‍योहार भी आने वाले हैं जिसमें जन्‍माष्‍टमी से लेकर गणेश चतुर्थी शामिल हैं। भक्ति और मुक्ति से जुड़े भाद्रपद मास में अन्य मास की तरह पूजन, दान, खान–पान आदि के अपने नियम हैं। जिन्हें सनातन परंपरा पर विश्वास करने वाले हर व्यक्ति को जरूर मानना चाहिए। आइए जानते हैं भाद्रपद मास के धार्मिक–आध्यात्मिक महत्व के साथ इस मास के दान एवं व्रत आदि के बारे में –

पढ़ें :- Gautam Adani Gitapress Trust Board Meeting : गीताप्रेस के कार्यों में सहभाग करेगा अदाणी समूह,  गौतम अदाणी ने ट्रस्ट बोर्ड के साथ बनाई योजनाएं

1- कजरी या कजली तीज – 25 अगस्त 2021, दिन बुधवार (भादों कृष्ण पक्ष तृतीया)
2- श्री कृष्ण जन्माष्टमी- 30 अगस्त 2021, दिन सोमवार ( भादों कृष्ण पक्ष अष्टमी)
3-अजा एकादशी- 03 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार (भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि)
4-भाद्रपद अमावस्या- 7 सितंबर 2021, दिन मंगलवार,
5- हरतालिका तीज- 9 सितंबर 2021, गुरुवार (भादों शुक्ल पक्ष तृतीया)
6- गणेश चतुर्थी- 10 सितंबर 2021, शुक्रवार (भादों शुक्ल पक्ष चतुर्थी)
7- ऋषि पंचमी – 11 सितंबर 2021, दिन शनिवार (भादों शुक्ल पक्ष पंचम)
8- परिवर्तनी एकादशी – 17 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार (भादों शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि)
9- अनंत चतुर्दशी – 19 सितंबर 2021, दिन रविवार ( भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी)
10- भाद्रपद पूर्णिमा – 20 सितंबर 2021, सोमवार (भादों की पूर्णिमा)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...