HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bhind : एयरफोर्स का विमान मिराज दुर्घटनाग्रस्त, चीफ पायलट पैराशूट से बाहर निकल आए

Bhind : एयरफोर्स का विमान मिराज दुर्घटनाग्रस्त, चीफ पायलट पैराशूट से बाहर निकल आए

भिंड के पास एयरफोर्स (Airforce) का मिराज विमान (Mirage aircraft) गुरुवार को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें चीफ पायलट अभिलाष (Chief Pilot Abhilash)थे जो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले ही पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मनकाबाग गांव (Mankabagh Village) के बीहड़ क्षेत्र में गिरा। इसके धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने भीड़ जमा हो गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मध्य प्रदेश। भिंड के पास एयरफोर्स (Airforce) का मिराज विमान (Mirage aircraft) गुरुवार को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें चीफ पायलट अभिलाष (Chief Pilot Abhilash)थे जो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले ही पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मनकाबाग गांव (Mankabagh Village) के बीहड़ क्षेत्र में गिरा। इसके धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने भीड़ जमा हो गई।

पढ़ें :- अश्लील कमेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- रणवीर अलाहबादिया के दिमाग में है गंदगी, केंद्र से कहा एक्शन लीजिए, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे

पायलट के सुरक्षित पैराशूट से उतरने, दुर्घटनाग्रस्त मिराज की तस्वीरें ग्रामीणों ने वीडियो में कैद कर ली जो कुछ मिनट में वायरल हो गईं। घटना की सूचना पर भिंड पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को घटनास्थल से हटाकर रेस्क्यू शुरू किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...