HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. श्रीलंकाई गाने पर Bhojpuri Rapper ने लगाया जबरदस्त तड़का, VIDEO तेजी से हो रहा वायरल

श्रीलंकाई गाने पर Bhojpuri Rapper ने लगाया जबरदस्त तड़का, VIDEO तेजी से हो रहा वायरल

 आपने कई वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) के बैकग्राउंड ट्रैक (background track) में 'माणिके मगे हिते' (Manike Mage Hate) को जरूर सुना होगा। इस ट्रैक ने न सिर्फ श्रीलंका बल्कि भारत में भी सनसनी मचा दी है और इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। लोगों द्वारा इस गाने की लिरिक्स को गुनगुनाते हुए सुना जा सकता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आपने कई वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) के बैकग्राउंड ट्रैक (background track) में ‘माणिके मगे हिते’ (Manike Mage Hate) को जरूर सुना होगा। इस ट्रैक ने न सिर्फ श्रीलंका बल्कि भारत में भी सनसनी मचा दी है और इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। लोगों द्वारा इस गाने की लिरिक्स को गुनगुनाते हुए सुना जा सकता है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, कई मशहूर हस्तियों और यूजर्स ने ‘मानिके मगे हिते’ पर नाचते हुए वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर बहुत सारा प्यार और सराहना मिल रही है। श्रीलंकाई म्यूजिशियन योहानी (Sri Lankan musician Yohani) दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka de Silva) और रैपर सतीशन (Satheeshan) द्वारा परफॉर्म किए गए इस गाने को रिलीज होने के बाद से अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

भोजपुरी वर्जन रंजन और रैपर बिहारी जिप्सी सोल द्वारा कम्पोज की गई है और गाने ऋषि, अभिषेक और जिप्सी सोल द्वारा लिखे गए हैं. कुछ दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स से खूब पसंद किया जा रहा है, कई लोगों ने इस वर्जन की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा, ‘जबरदस्त है सर..’, जबकि दूसरे ने कमेंट किया, ‘मस्त भाई…आप हमें गौरवान्वित करते हैं…’

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...