1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी सिंगर सरस्वती सरगम का नया सॉन्ग दिल देई के फंसनी हुआ रिलीज

भोजपुरी सिंगर सरस्वती सरगम का नया सॉन्ग दिल देई के फंसनी हुआ रिलीज

भोजपुरी संगीत की दुनिया की गायिका सरस्वती सरगम अपना नाया गाना लेकर आईं हैं। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बने इस भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फंसनी' से धमाल मचाया है। इस गाने को बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dil Dei Ke Fansni Song released: भोजपुरी संगीत की दुनिया की गायिका सरस्वती सरगम अपना नाया गाना लेकर आईं हैं। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बने इस भोजपुरी लोकगीत ‘दिल देई के फंसनी’ से धमाल मचाया है। इस गाने को बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

यह भोजपुरी लोकगीत ‘दिल देई के फंसनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में क्यूट अदाकारा स्नेहा बकली अपनी मोहिनी मुस्कान और  दिलकश डांस से सभी को लुभाती दिख रही हैं। स्नेहा बकली के डांस मूव्स को देखकर उनके फैन्स भी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।

इसके वीडियो में दिखाया गया है कि लाइब्रेरी में पढ़ रही अपनी सहेलियों के पास तेजी से स्नेहा बकली आती हैं और पानी छीनकर पीने लगती है तो उसकी सहेलियां पूछती हैं कि क्या हुआ? तो वह झिझकते हुए मुस्कुराहट के साथ कहती है कि, ‘एगो लईका त पीछा हमर करत रहे, जिव जानते ऊ हमरा पे मरत रहे, ओकरा हंसी प हम तनिये स हंसनी, दादा हो दादा दिल हम देईए के फंसनी।’

 

पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...