HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार का पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर बड़ा एक्शन, गैंगस्टर एक्ट में 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

योगी सरकार का पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर बड़ा एक्शन, गैंगस्टर एक्ट में 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

नव वर्ष 2024 (New Year 2024) के पहले दिन बसपा सरकार (BSP Government) में पूर्व मंत्री मीट कारोबारी याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) पर कार्रवाई की गई है। उन पर, उनके स्वजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ (Rs 31 croreसे ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत जब्त कर ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। नव वर्ष 2024 (New Year 2024) के पहले दिन बसपा सरकार (BSP Government) में पूर्व मंत्री मीट कारोबारी याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) पर कार्रवाई की गई है। उन पर, उनके स्वजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ (Rs 31 croreसे ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत जब्त कर ली है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

फिलहाल याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) जमानत पर जेल से बाहर हैं। उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लाक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा, मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा भी आरोपी हैं। इन सभी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

ये संपत्ति की गई कुर्क

माई सिटी हॉस्पिटल भवन संख्या-72 मौहल्ला भवानी नगर वार्ड नंबर-73 नौचंदी मेरठ। (भूखंड क्षेत्रफल-1500)।

इंद्रप्रस्थ एजूकेशनल एंड कलचरल सोसायटी 35 शिवाजी रोड सेक्टर-7 शास्त्रीनगर मेरठ। (भूखंड क्षेत्रफल-3265.35 वर्ग मीटर)।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

‘मैसर्स अल फहीम मीटैक्स प्राईवेट लिमिटेड ढिलौला मेरठ फैक्ट्री। भूखंड संख्या-32 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर)।

इमरान कुरैशी के नाम संपत्ति, सराय बहलीम स्थित मकान, भूखंड संख्या-101ए/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-213.60 वर्ग मीटर)।

हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की पुत्री 13 वर्षीय अलीशा के नाम संपत्ति, भूखंड संख्या-34/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर)।

ये गाड़ियां की गई कुर्क

वाहन संख्या- यूपी 15सीयू-0005, वाहन स्वामी- अलफहीम मीटैक्स, वाहन-इनोवा क्रिस्टा।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

 

वाहन संख्या-यूपी-15सीडब्लू-7771, वाहन स्वामी- याकूब कुरैशी, वाहन- स्कार्पियो ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...