राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया है।
Big Breaking: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किस कारण से अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया है। शरद पवार (Sharad Pawar) के इस एलान के बाद नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अटकले शुरू हो गयीं हैं।
समर्थक कर रहे हैं नारेबाजी
शरद पवार के इस फैसले को लेकर हर कोई अचंभित है। समर्थकों को इसकी जानकारी हुई तो वो हैरान हो गए। कई जगहों पर शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है। समर्थकों का कहना है कि शरद पवार एनसीपी की कमान संभालते रहें।
पार्टी के भीतर तनातनी की भी चर्चा
बताया जा रहा है कि, बीते काफी दिनों से पार्टी के अंदर तनातनी चल रही थी। ऐसे में शरद पवार ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि अजित पवार समेत कुछ विधायक बीजेपी के साथ जाने की बात कह रहे थे लेकिन शरद पवार इसको लेकर राजी नहीं थे। इसके बाद से ही पार्टी के अंदर कलह चल रही थी।
अजित पवार मजबूत दावेदार
बता दें कि, अजित पवार अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। दरअसज, एनसीपी के कई दिग्गज नेता अजित पवार के साथ हैं। ऐसे में अजित पवार दावेदार माने जा रहे हैं।
रोटी पलटने की कही थी बात
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही शरद पवार (Sharad Pawar) ने इसका इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है रोटी पलटने का। कहा था कि अगर समय पर रोटी नहीं पलटी गई तो वो जल जाएगी।