एलन मस्क के द्वारा ट्वीटर को खरीदने के बाद से कंपनी चर्चा में लगातार बनी हुई है। अब कंपनी के पूर्व-सीईओ और को-फाउंडर Jack Dorsey बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से अलग हो गए हैं।
नई दिल्ली। एलन मस्क के द्वारा ट्वीटर को खरीदने के बाद से कंपनी चर्चा में लगातार बनी हुई है। अब कंपनी के पूर्व-सीईओ और को-फाउंडर Jack Dorsey बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से अलग हो गए हैं। डॉर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ा था। इसके बाद से ही वह खुद को ट्विटर से दूर करते गए। डॉर्सी अब अपनी नई कंपनी फाइनेंस कंपनी ब्लॉक (Block) पर फोकस कर रहे हैं। इस कंपनी का नाम पहले Square था।
शुरू से ही कयास लगाया जा रहा था कि डॉर्सी सीईओ पद से हटने के बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से भी अलग हो जाएंगे। कंपनी ने डॉर्सी के एग्जिट अनाउंसमेंट में कहा था कि वह 2022 में स्टॉकहोल्डर्स की मीटिंग में अपने कार्यकाल के खत्म होने तक बोर्ड में शामिल रहेंगे।