HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया

खरीफ की फसलों के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके साथ ही खरीफ की अन्य फसलों की एमएसपी भी बढ़ाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। खरीफ की फसलों के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके साथ ही खरीफ की अन्य फसलों की एमएसपी भी बढ़ाई है।

पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान

पढ़ें :- Bijapur Naxal Attack : IED विस्फोट से सड़क पांच फीट गहरा गड्ढा हुआ, जवानों के शव क्षत-विक्षत, गाड़ी के पुर्जे 15 फीट ऊपर जाकर पेड़ पर लटके

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि बुवाई के समय एमएसपी की जानकारी होने पर किसानों का मनोबल बढ़ता है। इसके साथ ही उन्हें फसल के दाम भी अच्छे मिलते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इस बार खरीफ की सभी 14 फसलों और उनकी वैरायटीज सहित 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है।

पढ़ें :- अब सिल्वर की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी, धोखाधड़ी के मामले होंगे कम : मंत्री प्रल्हाद जोशी

उन्होंने कहा कि, कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं, मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपये, सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि, खरीफ की फसल के अंतर्गत धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उडद, तुअर, कुल्थी, जूट, सन, कपास आदि। खरीफ की फसलें जून जुलाई में बोई जाती हैं। सितंबर-अक्टूबर में इनकी कटाई होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...