Committee For 'One Nation, One Election': केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (One Nation, One Election) को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में एक कमेठी (Committee) गठित की है। जो कानून के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और एक देश, एक चुनाव की संभावना तलाशेगी। इस दौरान कमेटी की ओर से इस मुद्दे पर लोगों की प्रतिक्रिया भी ली जाएगी।
Committee For ‘One Nation, One Election’: केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation, One Election) को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में एक कमेठी (Committee) गठित की है। जो कानून के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और एक देश, एक चुनाव की संभावना तलाशेगी। इस दौरान कमेटी की ओर से इस मुद्दे पर लोगों की प्रतिक्रिया भी ली जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर गठित कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति (Former President) के अलावा और कौन लोग शामिल होंगे, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। अन्य सदस्यों के बारे में अधिसूचना बाद में जारी की जा सकती है। दरअसल, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ यानी ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार का मतलब देश में लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा के चुनावों को एक साथ कराए जाने से है।
बता दें कि मोदी सरकार ने 18-22 सितम्बर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है। सूत्रों की माने तो विशेष सत्र के दौरान स्ज़रकर ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर विधेयक पेश कर सकती है। आगामी विशेष सत्र पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्षों का पहला ऐसा विशेष सत्र होगा। ये पांच दिनों का पूर्ण सत्र होगा, जिसमें पांच बैठकें होंगी। इसमें सामान्य सत्र की तरह दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें होंगी।