Jhansi Medical College Fire Accident: झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में देर रात लगी आग इस कदर फैली कि जब तक कुछ समझ में आता, कई नई जिंदगियां उसमें स्वाहा हो चुकी थीं। घटना के बाद परिजन अपने बच्चों की तलाश में दर-दर भटकते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है।
Jhansi Medical College Fire Accident: झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में देर रात लगी आग इस कदर फैली कि जब तक कुछ समझ में आता, कई नई जिंदगियां उसमें स्वाहा हो चुकी थीं। घटना के बाद परिजन अपने बच्चों की तलाश में दर-दर भटकते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है।
एक प्रमुख न्यूज चैनल ने झांसी अग्निकांड पर बड़ा खुलासा (Big Disclosure) किया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज (Medical College) में लगे फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguishers ) 2023 में ही फायर एक्सपायर हो चुके हैं। इसके अलावा कई फायर एक्सटिंग्विशर तो 2019 से ही खराब पड़े हैं। बता दें कि आग से बचाव के फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguishers) लिए लगाया जाता है। इस घटना ने साफ कर दिया है सिर्फ खानापूर्ति के लिए मेडिकल कॉलेज (Medical College) में फायर सिलेंडर (Fire Cylinder) लगे थे।
झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में नवजात शिशुओं की मौत के मामले में प्रशासन ने जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित किया है। इन शिशुओं के पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) के बाहर एसपी सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।