राज कुंद्रा की बेल याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी वहीं अब एक और खुलासा सामने आया है दरअसल अब बीजेपी नेता ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाया है।
मुंबई: अश्लील फिल्म बनाने और अपलोड करने के मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच एक के बाद एक नए खुलासे कर रही है। दरअसल, बीते दिन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की बेल याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी वहीं अब एक और खुलासा सामने आया है दरअसल अब बीजेपी नेता ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाया है।
खबरों की माने तो अब बीजेपी नेता ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ऑनलाइन गेम के जरिये लोगों को लाखो करोड़ों का चूना लगाते थे। आपको बता दें ये नेता कोई और नहीं बल्कि बीजेपी प्रवक्ता राम कदम (Ram Kadam) हैं। उन्होने पूरा मामला उजागर करते हुए कहा, राम कदम ने बताया कि राज कुंद्रा (Raj Kundra)की वियाँन इंडस्ट्री के नाम पर कंपनी है जिसमे वो डायरेक्टर है। वियान कंपनी का एक ऑनलाइन गेम है जिसका GOD (Game of Dots) नाम है।
*पोर्न के बाद गेमिंग से ठगी का आरोप:* राज कुंद्रा पर ऑनलाइन गेमिंग से 3000 करोड़ रुपए ठगने का आरोप, BJP विधायक राम कदम ने कहा- गरीबों को लूटा https://t.co/wLZJbuDcU6
*इंस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप* और पाए महाराष्ट्र की ताजा खबरें और मुफ्त ई-पेपर – https://t.co/dJdGfLSIJn
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) July 30, 2021
पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, GOD ऑनलाइन खेल है जो वैध है। वियान कंपनी के लेटर हेड पर है। यह बताया गया कि यह खेल सरकार की मान्यताप्राप्त है। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तस्वीर का इस्तेमाल किया। शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होता था। GOD खेल का चेहरा बताकर प्रचार किया। लोगों को खेल के डिस्ट्रीब्यूटर के नाम पर ठगा गया। किसी से 30 लाख, किसी से 10 लाख ठगा गया। डिस्ट्रीब्यूटर की ओरीजिनल कॉपी भी नही दी गई। इस खेल में इनाम की राशि देने की बात कही गई और फिर लोगों से ठगी की गई।
अनुमान के मुताबिक 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला वियान इंडस्ट्री ने किया है। जब ठगे हुए लोग राज कुंद्रा के दफ्तर में गए वहा वहा उनसे मारपीट की गई। कंपनी द्वारा पीड़ितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। ऑनलाइन गेम का डिस्ट्रीब्यूटर लेने के बाद महीने के आमदनी देने की बात कही गई, पर लोगो को समझ आया कि यह पैसे ठग लिए गए।