1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. पाकिस्तान लौटते ही पूर्व पीएम नवाज शरीफ को बड़ी राहत, स्टील मिल केस में सजा निलंबित

पाकिस्तान लौटते ही पूर्व पीएम नवाज शरीफ को बड़ी राहत, स्टील मिल केस में सजा निलंबित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को बड़ी राहत मिली है। उन्हें स्टील मिल केस में ये राहत मिली है। पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने अल अजीजिया स्टील मिल केस में नवाज़ शरीफ़ की सज़ा सस्पेंड कर दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को बड़ी राहत मिली है। उन्हें स्टील मिल केस में ये राहत मिली है। पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने अल अजीजिया स्टील मिल केस में नवाज़ शरीफ़ की सज़ा सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होगी।

पढ़ें :- Pakistan Suicide Attack : पाकिस्तान में जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, दो लोगों की मौत

चार साल बाद ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन से शनिवार को पाकिस्तान लौटे थे। वहीं, अब उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया, जिससे उनको बड़ी राहत मिली है। बता दें कि, पूर्व कानून मंत्री आजम तरार और वकील अमजद परवेज ने शरीफ की ओर से उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर की थीं। उच्च न्यायालय ने 19 अक्टूबर को शरीफ को 24 अक्टूबर तक दोनों मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था, ताकि वह गिरफ्तारी के डर के बिना अदालत में पेश हो सकें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...