जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार आतंकी हमले हो रहे है। इसी बीच एनआईए (NIA) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एनआईए (NIA) ने घाटी से इन आतंकी हमलों में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।पकड़े गए आतंकियों की पहचान चट्टाबल श्रीनगर के रहने वाले वसीम अहमद सोफी, शेरगढ़ी श्रीगनर के तारिक अहमद डार, परीमपोरा श्रीनगर के बिलाल अहमद मीर और राजुरी काडल श्रीनगर के तारिक अहमद बफंदा के रूप में हुई है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार आतंकी हमले हो रहे है। इसी बीच एनआईए (NIA) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एनआईए (NIA) ने घाटी से इन आतंकी हमलों में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पकड़े गए आतंकियों की पहचान चट्टाबल श्रीनगर के रहने वाले वसीम अहमद सोफी, शेरगढ़ी श्रीगनर के तारिक अहमद डार, परीमपोरा श्रीनगर के बिलाल अहमद मीर और राजुरी काडल श्रीनगर के तारिक अहमद बफंदा के रूप में हुई है।
बता दें कि इन आतंकियों ने कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्याएं शामिल हैं। एनआईए (NIA) के तरफ से मंगलवार को की गई छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जेहादी दस्तावेज, संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सहयोगी/ओजीडब्ल्यू हैं और आतंकवादियों को उनके नापाक मंसूबों में हर तरह की सहायता प्रदान करते रहे हैं।