HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी बदमाश की मुठभेड़ में मौत

UP Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी बदमाश की मुठभेड़ में मौत

उत्तर प्रदेश की वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया गया। आपको बता दें, राजेश के खिलाफ चंदौली व गाजीपुर समेत कई जिलों में हत्या व लूट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमा भी दर्ज हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया गया। आपको बता दें, राजेश के खिलाफ चंदौली व गाजीपुर समेत कई जिलों में हत्या व लूट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमा भी दर्ज हैं।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

दरअसल, इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक कमांडो सिपाही विनोद भी घायल हो गया तथा उसके सीने में गोली लगी है इतना ही नहीं उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश गाजीपुर जेल से फरार हो गया था तथा इस पर 1 लाख का इनाम था।

बदमाश राजेश उर्फ टुन्ना को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद वाराणसी में मार गिराया है। यह मुठभेड़ सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई। राजेश के खिलाफ चंदौली व गाजीपुर समेत कई जिलों में हत्या व लूट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं।

बदमाश राजेश गाजीपुर के नंदगंज थानांतर्गत बनगांवा का रहने वाला है तथा 2012 में निर्माण निगम गोलीकांड के बाद चर्चा में आया था। उस समय उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। टुन्ना गाजीपुर में गैंगस्टर कोर्ट से पेशी के दौरान 2 साल पहले 20 अगस्त 2017 को फरार हो गया था। तभी से कई जिलों की पुलिस उसकी खोज में लगी थी लेकिन सफलता किसी को नहीं मिल पा रही थी। गोली लगने के बाद एसटीएफ के एक कमांडो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...