HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bigg Boss 16 : अब सुंबुल तौकीर को रातों-रात छोड़ना पड़ेगा बिग बॉस का घर? वजह जानकर भावुक हुए फैंस

Bigg Boss 16 : अब सुंबुल तौकीर को रातों-रात छोड़ना पड़ेगा बिग बॉस का घर? वजह जानकर भावुक हुए फैंस

Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 के घर से बीते वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर अब तक तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं। साजिद खान और अब्दु रोजिक, कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से बाहर हो गए हैं, वहीं श्रीजिता डे फैंस के कम वोट मिलने की वजह से बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 के घर से बीते वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर अब तक तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं। साजिद खान और अब्दु रोजिक, कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से बाहर हो गए हैं, वहीं श्रीजिता डे फैंस के कम वोट मिलने की वजह से बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 77 साल की उम्र में फेमस एक्टर का हुआ निधन

इसी बीच अब घर का एक और सदस्य बिग बॉस (Bigg Boss) के घर को छोड़कर जाने वाला है। टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अब वॉलंटरी एग्जिट लेने वाली हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सुंबुल तौकीर खान भी अब बिग बॉस के घर को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  के बाहर जाने की वजह जानकर फैंस भावुक हो रहे हैं। अब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)  के फिनाले में ज्यादा समय नहीं बचा है। फिनाले के बेहद नजदीक आकर सुंबुल का सफर अब समाप्त हो सकता है। आइए जानते हैं सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  के वॉलंटरी एग्जिट लेने की वजह क्या है ?

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पिता की तबीयत बिगड़ी

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)   की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  के पिता की तबीयत खराब चल रही है और इसी वजह से वह फैमिली वीक में भी नहीं आ सके थे। अब खबर सामने आ रही है कि सुंबुल के पिता की तबीयत को मद्देनजर रखते हुए एक्ट्रेस बिग बॉस के शो को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसी हफ्ते सुंबुल बिग बॉस के घर से वॉलंटरी एग्जिट ले लेंगी।

धीरे-धीरे खाली हो रही है मंडली

पढ़ें :- Year Ender 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस हैं सबसे अमीरी, यहां देखें टॉप 3 एक्ट्रेस की नेटवर्थ

बीते हफ्ते मंडली के दो सदस्य अब्दु और साजिद घर से बेघर हो गए हैं, जिसके बाद अगर इस हफ्ते सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  भी शो को अलविदा कह देंगी तो मंडली में केवल एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया ही रह जाएंगे।

बता दें इस हफ्ते (Bigg Boss 16)  से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  और शालीन भनोट पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...