HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा,नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज

बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा,नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज

बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा में भारी हंगामे को देखते हुए  सदन की कार्यवाही आज दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bihar :  बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा में भारी हंगामे को देखते हुए  सदन की कार्यवाही आज दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे। इसको लेकर विवाद हो गया है क्योंकि नियमानुसार स्पीकर नहीं तो डिप्टी स्पीकर को सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

सदन में इसका जवाब दे सकूं, इसलिए मैंने अपने पद से  नहीं दिया इस्तीफा

स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देता, लेकिन मुझे पद से हटाने की कोशिश शुरू कर दी गई। मुझ पर सदस्यों ने मनमानी करने, तानाशाही करने का आरोप लगाया। जब नई सरकार का गठन हो रहा था तभी 9 अगस्त को ही विधानसभा सचिव को मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दे दी गई थी। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया, ताकि सदन में इसका जवाब दे सकूं।

स्पीकर विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा शुक्रिया

स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha)  ने कहा कि मैं बहुमत से निर्वाचित हुआ था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को शुक्रिया। अपने छोटे कार्यकाल में कई काम और कार्यक्रम किए। प्रयास किया कि सत्ता और विपक्ष को साथ लेकर चलूं। निष्पक्षता से सदन का दायित्व निभाया। हमेशा विधानसभा के सभी सदस्यों की मान मर्यादा, सदन की गरिमा बढ़ाने की कोशिश की। अब नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नया गठबंधन हुआ। बिहार में नई सरकार का गठन हो गया। बिना विवाद के शपथग्रहण हो गया, अपना काम करने लगी। इसी बीच स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव आ गया।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...