HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar by-election 2021: RJD को लगा बड़ा झटका, दोनों सीटों पर JDU ने दर्ज की जीत

Bihar by-election 2021: RJD को लगा बड़ा झटका, दोनों सीटों पर JDU ने दर्ज की जीत

Bihar by-election 2021: बिहार उपचुनाव में जेडीयू ने दोनों सीटों पर जीत दर्जकर ली है। वहीं, आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका लगा है। वहीं, आरजेडी ने मतगणना के दौरान आरोप लगाया था कि मतगणना धीरे की जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar by-election 2021: बिहार उपचुनाव में जेडीयू ने दोनों सीटों पर जीत दर्जकर ली है। वहीं, आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका लगा है। वहीं, आरजेडी ने मतगणना के दौरान आरोप लगाया था कि मतगणना धीरे की जा रही है।

पढ़ें :- मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर भागवत ने जताई चिंता, बोले- कुछ लोगों को लगता है कि वे ऐसे मुद्दे उछालकर बन जाएंगे 'हिंदुओं के नेता'

बिहार (Bihar) की कुशेश्‍वरस्‍थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly Constituency) पर जेडीयू (JDU) के अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) 12698 मतों से विजेता घोषित किए गए हैं। 23वें व अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59882 और राजद को 47184 मत मिले। वहीं दूसरी ओर तारापुर सीट (Tarapur seat) पर भी जेडीयू (JDU) ने जीत दर्ज कर ली है।

जेडीयू (JDU) के राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) ने राजद के अरुण कुमार साह को कड़ी टक्कर में मात दी है। कांग्रेस (Congress) के राजेश कुमार मिश्रा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बता दें ​कि तारापुर से इन तीनों के अलावा छह और कैंडिडेट थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...