HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के घर की तोड़ी गई चहारदीवारी, प्रशासन ने बताई ये वजह

बिहार: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के घर की तोड़ी गई चहारदीवारी, प्रशासन ने बताई ये वजह

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पुश्तैनी मकान पर बिहार प्रशासन का बुल्डोजर चला है। उनके घर की चाहरदीवारी को तोड़ दी गयी है। इसी के साथ घर के ब्रह्म स्‍थान को भी तोड़ दिया गया है। वहीं, प्रशासन ने इसके बाद खाली कराई हुई जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।

पढ़ें :- Video: रिटायरमेंट के बाद अश्विन वापस चेन्नई पहुंचे; मां ने नम आंखों से किया स्वागत

वहीं, इसको लेकर प्रशांत किशोर की तरफ से कोई प्रति​क्रिया नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार एनएच-84 को फोर लेन बनाए जाने के लिए आजकल जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम मेें प्रशांत किशोरी के घर की जमीन का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया गया है।

शुक्रवार को बुल्‍डोजर के साथ पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रशांत किशोर के घर की चहारदीवारी और ब्रह्म स्‍थान को ध्‍वस्‍त करा दिया। बक्सर स्थित प्रशांत किशोर के घर प्रशासन और पुलिसकर्मियों की भीड़ देख भारी संख्या में वहां लोग पहुंच गए। अधिकारियों ने निर्देश दिया और 10 से 15 मिनट के अंदर कार्रवाई पूरी कर ली गई।

प्रशांत किशोर के घर की चहारदीवारी और गेट को तोड़ दिया गया। इसके बाद ब्रह्मस्‍थान पर बुल्‍डोजर चला। इस दौरान किसी ने इस पूरी कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया। हालांकि कार्रवाई के दौरान जुटे लोगों के बीच अधिकारियों ने अपनी ओर से चहारीदवारी और गेट तोड़े जाने की वजह स्‍पष्‍ट कर दी थी। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की गिनती कभी नीतीश कुमार के करीबियों होती थी लेकिन देखते ही देखते इनके बीच दूरी बढ़ गयी।

 

पढ़ें :- बीआर आंबेडकर के पोते अमित शाह के बयान पर हुए आग बबूला, बोले- BJP-RSS की पुरानी मानसिकता आई बाहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...