राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दावा किया है कि लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गई। गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, PMCH प्रशासन ने अबतक भाजपा नेता की मौत की पुष्टि नहीं की है।
Bihar News: बिहार में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस से उनकी जमकर नोंकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में दर्जनों भाजपा नेता घायल हुए हैं। इस बीच एक भाजपा नेता के मौत की खबर आ रही है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दावा किया है कि लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गई। गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, PMCH प्रशासन ने अबतक भाजपा नेता की मौत की पुष्टि नहीं की है।
Arrested by Bihar police in Patna .Jehanabad dist GS Vijay Kumar Singh died in brutal police lathi charge.@ANI @ABPNews @News18Bihar @ABPNews @aajtak
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 13, 2023
बता दें कि, भाजपा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मा का दर्जा देने की मांग विधानसभा मार्च पर निकले थी। डाकबंगाला चौराहे के पास तैनात पुलिस फोर्स ने भाजपा नेताओं को पीछे हटने के लिए कहा लेकिन भाजपा नेता नहीं माने। इसके बाद वहां पर कहासुनी हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस नेताओं और कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। इतना ही नहीं आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस वाटर कैनन का प्रयोग कर रही है। इसी दौरान भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई नेता चोटिल हो गए।
पटना में बीजेपी के इस मार्च में बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल हुए। इस मार्च में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई विधायक भी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को बिहार के बीजेपी के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार की दमनकारी नीति का उदाहरण बताया है।