HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा हुई ​स्थगित, जानिए कारण

Bihar News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा हुई ​स्थगित, जानिए कारण

प्रशांत किशोर ने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर चलने के कारण ये परेशानी हुई है। ऐसे में डॉक्टरों ने 15 से 20 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसी स्थिति में यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि यात्रा फिर इसी तरह 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार में चल रही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) पर ब्रेक लग गई है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने इसके बारे में खुद ही जानकारी दी है। समस्तीपुर जिले के मोरवा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishore)  ने कहा कि, खराब सड़कों पर हर दिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलने की वजह से मुझे मसल टियर की समस्या हो गई है। इसके कारण मैं 10 से 15 दिन के लिए यात्रा स्थगित कर रहा हूं।

पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore)  ने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर चलने के कारण ये परेशानी हुई है। ऐसे में डॉक्टरों ने 15 से 20 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसी स्थिति में यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि यात्रा फिर इसी तरह 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी।

साथ ही कहा कि, मै जन सुराज पदयात्रा की शुरूआत में ही कहा था कि यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक हम शारीरिक रूप से अस्वस्थ नहीं होंगे। मैं आज भी बीमार नहीं हूं। लेकिन यह समस्या लगभग आठ महीने तक खराब सड़कों पर चलने के कारण हुई। यात्रा के दौरान मैं किसी भी कार या वाहन का इस्तेमाल नहीं करता था। जब मैं फिर से स्वस्थ्य हो जाऊंगा तो पदयात्रा फिर से शुरू होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...