बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए एक बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है। भाजपा नेता नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका जमकर विरोध हो रहा है। इस बीच मुख्यमंनी ने मांफी मांगी है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि, अगर इस तरह की बात से किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए एक बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है। भाजपा नेता नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका जमकर विरोध हो रहा है। इस बीच मुख्यमंनी ने मांफी मांगी है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि, अगर इस तरह की बात से किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं। हम तो अपनी बात पर शर्म प्रकट कर रहे हैं। मैंने तो विधानसभा में भी कह दिया। हमलोग तो महिला के हित में काम करते आए हैं। महिलाओं के शिक्षित होने के कारण आबादी पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अगर हमसे कोई गलत शब्द निकल गया तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
भाजपा की तरफ से बोला जा रहा हमला
बता दें कि, नीतीश कुमार के बयान के बाद उनका हर तरफ जमकर विरोध हो रहा है। विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, यह लोग जो अंड-बंड बोल रहा है। हमको तो लगता है कि इसको कहा गया है कि इतना काम हो रहा है कि बिहार में इसका विरोध करो। इसकी निंदा करो और इसके खिलाफ काम करो। इसलिए यह लोग ऐसा कर रहा है।