जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसे लोग हैं जो पीएम बनने की काबलियत रखते हैं।
पटना। जेडीयू (JDU) संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) में प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Pm Modi) अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसे लोग हैं जो पीएम बनने की काबलियत रखते हैं।
इसमें सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) का नाम भी है। स्वाभाविक रूप से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम (PM) मैटेरियल कहा जाना चाहिए। रविवार मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा का ये बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात दोहराई।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर देश के स्तर पर एक माहौल बनाने की जरूरत है। 2021 में जनगणना होनी है, हो सकता है कोरोना के कारण थोड़ा विलंब हो पर अगर इस साल नहीं हुआ तो फिर दस साल इंतजार करना होगा। तब तक बहुत नुकसान हो जाएगा।