Bijnor Police Encounter : यूपी के बिजनौर (BIjnor) जिले में पुलिस (Police) और कुख्यात ढाई लाख के फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा (Aditya Rana) को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Bijnor Police Encounter : यूपी के बिजनौर (BIjnor) जिले में पुलिस (Police) और कुख्यात ढाई लाख के फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा (Aditya Rana) को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कई जिलों की पुलिस, एटीएस (AT)सहित तमाम खुफिया तंत्र फरार आदित्य बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रहे थे।
बिजनौर के थाना स्योहारा के राना नगला गांव का रहने वाला कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पिछले काफी समय से पुलिस और खुफिया तंत्र के लिए सिरदर्द बना हुआ था। ये बदमाश कई जिलों की पुलिस, एटीएस समेत खुफिया तंत्र की पकड़ से कोसों दूर चल रहा था।
बीते मंगलवार रात को बिजनौर पुलिस (BIjnor Police) को आदित्य बदमाश की बिजनौर के थाना स्योहारा के बुढ़नपुर के जंगलों में लोकेशन मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और बदमाश की घेराबंदी करने की कोशिश की। पुलिस की भनक लगते ही आदित्य ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया। इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां आदित्य राणा की मौत हो गई।
ढाई लाख का इनामी बदमाश ढेर
आदित्य राणा के अपराधिक इतिहास की अगर बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उस पर अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, हत्या जैसे 43 संगीन धाराओं में केस दर्ज है। आदित्य राणा दो बार साल 2017 व 2022 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। 23 अगस्त 2022 को लखनऊ जेल से बिजनौर कोर्ट में पेशी के बाद वापसी में ये शाहजहांपुर ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तभी से पुलिस जंगलों में इसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन हर बार पुलिस के हाथ खाली ही रह जाते थे।
पुलिस के मुताबिक बदमाश आदित्य पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके गैंग में 48 सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा इन्हें चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।