इसका खुलासा स्वयं अंजन श्रीवास्तव ने किया था अपने एक इंटरव्यू में... और वो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत के किंग खान यानी शाहरुख खान है, दरअसल, शाहरुख़ खान अपने काम की पूजा करते हैं। इस बात के मुरीद इंडस्ट्री से संबंधित वरिष्ठ कलाकार भी हैं।
नई दिल्ली: एक्टर अंजन श्रीवास्तव आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं, दरअसल, अंजन हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, जिनमे जब हैरी मेट सजल, फिरंगी सम्मिलित है। वही बॉलीवुड के जगत का वो सुपरस्टार जिसके मुरीद अंजन श्रीवास्तव भी हुए है।
आपको बता दें, इसका खुलासा स्वयं अंजन श्रीवास्तव ने किया था अपने एक इंटरव्यू में… और वो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत के किंग खान यानी शाहरुख खान है, दरअसल, शाहरुख़ खान अपने काम की पूजा करते हैं। इस बात के मुरीद इंडस्ट्री से संबंधित वरिष्ठ कलाकार भी हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
दूरदर्शन के शो ‘वागले की दुनिया’ व कई मूवीज में साथ काम कर चुके वरिष्ठ कलाकार अंजन श्रीवास्तव कहते हैं कि शाहरुख़ ने हमेशा काम को गंभीरता से लिया है। अंजन श्रीवास्तव पुराने दौर को याद करते हुए कहते हैं कि वागले की दुनिया में पुलिस स्टेशन वाला एपिसोड था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
इसमें मैं लीड में था। शेष कलाकार ऐपिसोडिक तौर पर आते थे। शाहरुख से पहले अविनाश वाधवा वो भूमिका निभाने वाले थे मगर उन्होंने एैन समय पर यह कह कर इंकार कर दिया कि वह एक एपिसोड के लिए यह शो नहीं करेंगे। उस समय कुंदन शाह को शाहरुख़ मिले।
View this post on Instagram
वही शाहरुख़ ने बिना नखरे दिखाये, तुरंत काम आरम्भ कर दिया था। यही कारण है कि आज द शाहरुख खान हैं। उन्होंने हमेशा काम को तवज्जो दी। स्क्रीन स्पेस कम मिल रहा है या नहीं मिल रहा। इससे उन्हें कभी फर्क नहीं पड़ा। मुझे याद है वह हर सीन के पश्चात् हम लोगों से कहता था मैंने सीन ठीक तो किया न।
View this post on Instagram
फिर एपिसोड के प्रसारण के पश्चात् भी उसे इस बात की भूख रहती थी कि वह जानें कि उसके बारे में ऑडियंस क्या कह रहे हैं। लोगों को उनकी भूमिका पसंद आ रही है या नहीं। अंजन श्रीवास्तव ने बाद में उनके साथ फिल्म कभी हां कभी न में भी काम किया और वह बोलते हैं कि शाहरुख तब भी नहीं बदले थे। काम की भूख तो आज भी कई वर्षों पश्चात् भी जिंदा है।