अदा खान बहुत सुन्दर हैं तथा निरंतर टेलीविज़न सीरियल में काम करती नजर आती रहती हैं। अदा खान ने अपने करियर के आरभिंक समय में एक कॉल सेंटर में काम किया। इसी के चलते अदा को कॉफी शॉप में देखकर उन्हें पेंटालुन्स में मॉडलिंग का ऑफर दिया गया।
नई दिल्ली: टेलीविज़न की जानी मानी मशहूर अदाकारा अदा खान का जन्मदिन है अदा खान टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं। अदा न केवल सीरियल में बल्कि एड शूट में भी बहुत दिखाई देती हैं किन्तु क्या आपको पता है कि अदा का करियर अभिनय के क्षेत्र में किसी इत्तेफाक से कम नहीं है।
अदा खान बहुत सुन्दर हैं तथा निरंतर टेलीविज़न सीरियल में काम करती नजर आती रहती हैं। अदा खान ने अपने करियर के आरभिंक समय में एक कॉल सेंटर में काम किया। इसी के चलते अदा को कॉफी शॉप में देखकर उन्हें पेंटालुन्स में मॉडलिंग का ऑफर दिया गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
View this post on Instagram
मॉडलिंग करियर के पश्चात् अदा कई सारे ब्रांड के साथ जुड़ी। इसके अतिरिक्त अदा को कई एड शूट में भी देखा जा चुका है। अदा ने अभिनय की दुनिया में अपने करियर का आरम्भ तो प्रीतमपुरा एक्सप्रेस से किया था मगर इससे अधिक पहचान प्राप्त नहीं हुई।
View this post on Instagram
अमृत मंथन के पश्चात् अदा को एक पहचान हासिल हुई। सीरियल भी हिट सिद्ध हुआ। इसके पश्चात् अदा कई सारे सीरियल में नजर आई। नागिन में वृष का किरदार निभा कर अदा घर-घर में जानी जाने लगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- सोनाक्षी सिन्हा के बाद बाबा रामदेव पर ये क्या बोल गए कुमार विश्वास? भड़के लोगों ने कहा-ऐसी उम्मीद नहीं
अदा का नाम टेलीविज़न अभिनेता अंकित गेरा के साथ जोड़ा जा चुका है। अंकित के साथ अदा का ब्रेकअप तब हुआ जब अंकित ने अपनी सीरियल कोस्टार रुपल त्यागी को भी डेट करने लगें। अंकित एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे थे। इसी का पता जब ऐडा को पता चला तो उनका रिश्ता ख़त्म हो गया।
View this post on Instagram