बॉलीवुड की कई दीवा ऐसी हैं जिन्होने शादी के बाद इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया उन्ही में से एक हैं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी ब्युटी का दीवाना बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) आज अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं।
Genelia D’Souza Birthday: बॉलीवुड की कई दीवा ऐसी हैं जिन्होने शादी के बाद इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया उन्ही में से एक हैं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza)। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी ब्युटी का दीवाना बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) आज अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं।
आपको बता दें जेनेलिया (Genelia) का जन्म जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ। उनकी मां का नाम ‘जेनेट’ (Janet) और पिता का नाम ‘नील’ (neel) है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित
फैंस का ऐसा मानना है कि इनका नाम इनके मां और पापा के नाम को मिला कर रखा गया है। बहुत कम लोग जानते हैं जेनेलिया का निक नेम ‘चीनू’ और ‘जीनु’ भी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जेनेलिया इंडस्ट्री से भले ही दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पत्नी हैं। जेनेलिया (Genelia D’Souza) के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग (Modeling) शुरू कर दी थी और 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अभिनेता नागा चैतन्या ने जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा,'एनसी 24' का रोमांचक पोस्टर किया जारी
बॉलीवुड में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और इसमें उनके रियल लाइफ पति रितेश देशमुख भी लीड एक्टर के रूप में थे।
View this post on Instagram
आज जेनेलिया और रितेश के दो बेटे भी हैं। वहीँ अगर जेनेलिया के तेलुगु करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2006 में तेलुगु फिल्म ‘बोमारिल्लु’ के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।
बहुत कम लोग जानते हैं कि जेनेलिया स्टेट लेवल की एथलीट और नेशनल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल जेनेलिया को हमारी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।